तमई सरपंच, सचिव पर फर्जी मास्टर रोल बना शासकीय राशि गबन करने का लगा गंभीर आरोप. मामाला पहुंचा जिला सीईओ के पास, हो सकती है बड़ी कार्यवाही
पूरा मामला- मध्य प्रदेश, सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत चितरंगी अंतर्गत ग्राम पंचायत तमई से है जहां 2015से 2024-25 तक लगातार महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत प्रस्तुत रोजगार हेतु संयुक्त मांग पत्र तथा मस्टर रोल मे मजदूरों का फर्जी कुट रचित हस्ताक्षर करके शासन का करोड़ो रुपए शासकीय राशि गबन करने का आरोप लगाते हुए, तमई पंचायत निवासी राहुल तिवारी ने जिला सीईओ सिंगरौली को शिकायत पत्र सौपा है, शिकायत पत्र में कहा गया है, कि वित्तीय वर्ष 2015-16 से 2024-25 तक ग्राम पंचायत तमई में जारी मास्टर क्रमांक 1037.291.3565.11095.5207.4365.22591.9175.17700.158.24383.12973.में कुट रचित तरीके से मास्टर रोल तैयार कर सरपंच, सचिव, सब इंजीनियर व रोजगार सहायक द्वारा करोड़ों रुपये शासकीय राशि का गबन किया गया है,
जिला सीईओ को सौंप गए शिकायती पत्र में शासकीय राशि के गमन मामले में शिकायतकर्ता द्वारा
निष्पक्ष जांच एवं फर्जी तरीके से बनाने एवं निर्माणकार्य का मुल्यांकन किए बिना राशि गमन करने में शामिल सरपंच, सचिव, सब इंजीनियर तथा रोजगार सहायक के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
0 Comments