Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कम पानी के बावजूद कृषक सुब्रत मलिक आधुनिक पद्धति से कर रहे हैं बेहतर सब्जी उत्पादन जिले में चर्चा का विषय

 कम पानी के बावजूद कृषक सुब्रत मलिक आधुनिक पद्धति से कर रहे हैं बेहतर सब्जी उत्पादन जिले में चर्चा का विषय


पन्ना_ जिले की ग्राम पंचायत मनौर के जरूआपुर गांव के कृषक सुब्रत मलिक उद्यानिकी फसलों की खेती कर आर्थिक रूप से सशक्त बने हैं। सुब्रत विगत तीन वर्ष से कम पानी के बावजूद अपने खेत में उद्यानिकी फसलों की बेहतर पैदावार कर रहे हैं। उन्होंने उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के माध्यम से उद्यानिकी फसलों एवं सब्जी उत्पादन के तरीके सीखे और आवश्यक प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर अपने लगन एवं परिश्रम की बदौलत सफल उद्यानिकी कृषक बने। 

34 वर्षीय सुब्रत ने वाणिज्य संकाय में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है और कुछ वर्ष तक निजी कंपनी में नौकरी भी की। इसके बाद उन्नत तकनीक के जरिए स्वयं की भूमि पर गैर परंपरागत कृषि करने के बारे में सोचा। उद्यानिकी विभाग के माध्यम से प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का लाभ प्राप्त किया और बैंक ऋण की सहायता एवं कृषक अंश की राशि से परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर लगभग 5 एकड़ जमीन में पर्वल, टमाटर, बैंगन एवं तरबूज की खेती करने लगे। स्थानीय बाजार एवं पन्ना सहित सतना जिले में भी सब्जियों की मांग पर उन्होंने इनके आपूर्ति एवं विक्रय की बेहतर कार्ययोजना बनाई और शुद्ध आय में प्रतिवर्ष निरंतर बढ़ोत्तरी से उत्साहित सुब्रत ने आगामी दिवसों में पॉली एवं नेट हाउस भी स्थापित करने की ठानी है। सुब्रत का कहना है कि नवाचार और आधुनिक पद्धति से पानी की कम उपलब्धता के बावजूद भी बढ़िया पैदावार प्राप्त की जा सकती है। ड्रिप सिंचाई एवं मल्चिंग पद्धति के उपयोग से उनकी दो गुनी से अधिक आय संभव हुई। वर्तमान में पूरी तरह से कृषि आजीविका पर निर्भर कृषक सुब्रत मलिक परिवार का बेहतर भरण पोषण कर रहे हैं। साथ ही उनके इस प्रयास से क्षेत्र के अन्य कृषक भी प्रेरित हुए हैं। इनके द्वारा जैविक खाद का उत्पादन भी किया जा रहा है।

संवाददाता : लखन साहू


Post a Comment

0 Comments