गौशालाओं के गौवंश का अनुदान किया गया दुगना - अब प्रति गौवंश मिलेंगे 40 रुपए
. निराश्रित और बीमार गौवंश को आश्रय देने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में गौशालाओं का संचालन किया जा रहा है। इनका निर्माण ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया गया। पशु चिकत्सा सेवायें विभाग तथा ग्राम पंचायत मिलकर गौशालाओं का संचालन कर रही हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप गौशालाओं के गौवंश अनुदान को दुगना कर दिया गया है। मध्यप्रदेश शासन पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार गौशालाओं के गौवंश का अनुदान 20 रुपए प्रति गौवंश प्रतिदिन को दुगना कर दिया गया है। अब प्रत्येक गौवंश को प्रतिदिन 40 रुपए के मान से अनुदान गौशाला संचालन करने वालों को मिलेगा। इससे प्रत्येक गौवंश के लिए पर्याप्त मात्रा में पोषणयुक्त आहार, चारे तथा आवश्यकता होने पर उपचार की सुविधा मिल सकेगी। अनुदान वृद्धि का आदेश एक अप्रैल 2025 से लागू हो गया है। मध्यप्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के तहत पंजीकृत सभी शासकीय और निजी गौशालाओं के गौवंश को अनुदान की बढ़ी हुई राशि दी जाएगी।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments