Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ग्राम सिरसोद में अग्निकाण्ड के संबंध में वस्‍तुस्थिति

 ग्राम सिरसोद में अग्निकाण्ड के संबंध में वस्‍तुस्थिति


 ग्राम सिरसोद में ग्राम की भूमि सर्व क्रमांक 41 रकबा 352.577 हेक्टर भूमि मे से लगभग 2.500 हेक्टर पर आदिवासी समुदाय के व्यक्ति निवास कर खेती कर रहे हैं। वन विभाग की भूमि पर आपसी विवाद के कारण शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 41 में एक आवासीय झोपडी एवं दो गैर आवासीय झोपड़ियों में मौके पर आग लगी पाई गई।  तहसीलदार चंदेरी  से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मौके पर  उपस्थित पंचान ‌द्वारा बताया कि चाली पुत्र भगवानदास, प्रीतम पुत्र भोपालसिंह भोले पुत्र अनेकसिंह, सियाराम पुत्र सिरनामसिंह, हरवान पुत्र सिरनामसिहं, लाजसिंह पुत्र कुवरराज, केदार पुत्र सियाराम, कल्ला पुत्र सियाराम, समस्त जाति यादव निवासी सिससोद ‌द्वारा गोवन पुत्र शिवलाल रामसिंह पुत्र गुड्डू करिया पुत्र गुड्डू समस्त जाति सहरिया, निवासी सिरसौद की टपरिया में करीब दोपहर 12 बजे आग लगा दी। जिससे गोवन पुत्र शिवलाल सेहरिया की आवासीय एवं रामसिंह करिया पुत्र गुड्डू की गैर आवासीय, झोपडी में आग लगा दी कुल 11 टपरिया थी जिसमें तीन टपरियों में आग लगाई गई। शेष 8 टपरिया सुरिक्षत हैं। स्थल पर अग्निशमन वाहन नगर परिषद चन्देरी से बुला कर बुझवाय। गया। आगजनी से किसी प्रकार की जन हानि, पशु हानि धन हानि खा‌द्यान की कोई क्षति नहीं हुई है। जिसकी प्राथमिकी पुलिस थाना चन्देरी ‌द्वारा की गई हैं। घायलों के प्राथमिक उपचार हेतु पुलिस थाना चन्देरी ‌द्वारा सिविल अस्पाताल चन्देरी में भेजा गया हैं। भूमि पर विगत 5वर्षों  से लगभग 2.500 हेक्टर पर आदिवासी समुदाय के व्यक्ति निवास कर खेती कर रहे हैं। कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया घटना स्‍थल लिया जायजा कलेक्‍टरआदित्‍य सिंह तथा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन द्वारा घटना ही सूचना प्राप्‍त होते तहसील चंदेरी के ग्राम सिरसोद पहुंचकर घटनास्‍थल का जायजा लिया । घटित घटना के संबंध में दोनों पक्षों के विरूद्ध प्रकरण पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किये गए। अपराध क्रमांक 342/25 धारा 115(2), 296, 351(2), 191(3), 326(g) BNS, 3(1)R,3(1)S, 3(2)va sc st act नाम.फरियादी अजय पुत्र पल्ला आदिवासी उम्र23 सालनि. ग्राम सिरसौद चंदेरी । आरोपीगण चार्ली यादव, शेर सिंह यादव ,राजपाल यादव भूरा यादव ,सुरेंद्र यादव ,प्रीतम यादव सियाराम ,यादव ,राजन यादव, राम सिंह यादव ,चंद्रभान यादव, केपी यादव ,भोला यादव झंडेल यादव, गोलू यादव कल्लू यादव नि.गण सिरसौद अन्य 9...10 अज्ञात के विरूद्ध प्रकरण्‍ दर्ज किया गया। इसी प्रकार अप.क्रमांक 343/25 धारा 115(2), 118(1), 296, 351(2), 3(5), 191(2),191(3) BNS फरियादि: सूरजभान यादव पिता प्रीतम सिंह यादव उम्र 40 साल निवासी ग्राम सिरसौद। आरोपीगण अजय आदिवासी, मुलायम आदिवासी जमुना आदिवासी ,भगवती आदिवासी ,सूरज बाई आदिवासी ,गुड्डी बाई आदिवासी ,सीमा बाई आदिवासी ,कमलाबाई आदिवासी ,प्रेम बाई आदिवासी अज्ञात 4/5 नि. सिरसौद चंदेरी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।

संवाददाता अवधेश दांगी 

Post a Comment

0 Comments