आखिर बघेली यू-ट्यूबर लीला ने भाजपा सरकार को क्यों लिया आड़े हाथों?
सीधी जिले के यूट्यूबर लीला शाहू एक बार फिर चर्चाओं में है दरअसल लीला ने एक बार फिर सोशल मीडिया में अपनी वीडियो डाल कर सांसद और विधायक को घेरा है लीला ने कहा कि जिस सरकार ने नारी सशक्तिकरण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का ढींगरा बहुत पीटा है लेकिन आज 9 महीने के गर्भावस्था में भी मुझे एक रोड के लिए लड़ाई लड़नी पड़ रही है मेरे साथ और भी महिलाएं इसी अवस्था में पड़ी है कल अगर कुछ एमजेंसी हुआ तो गाड़ी कैसे आएगी क्योंकि एक तो बरसात का महीना ऊपर से रोड की हालत खस्ताहाल है , कलेक्टर विधायक से लेकर कई जगह आवेदन दिया लेकिन आज तक कोई उचित निराकरण नहीं निकला मिली है तो सिर्फ दिलासा लेकिन ये दिलासे सिर्फ बातों में अच्छे लगते है हकीकत में नहीं ,जिस तरह से सांसद और विधायक नारी शसक्तीकरण की बात करते है आज नारी कई महीनों से सिर्फ कार्यालयों का चक्कर काट रही है लेकिन न्याय मिलने की कोई गुंजाइश नहीं है।आइए सुनते है कि कैसे एक 9 महीने की गर्भवती लीला शाहू सड़क के लिए गुहार लगा रही साथ ही कलेक्टर और सांसद के पद के पावर की याद दिलाई.
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments