सीवीओ, सीआईएल ने एनसीएल बीना में कॉर्पोरेट विजिलेंस पर दिया व्याख्यान 


सोमवार को सीवीओ, सीआईएल, ब्रजेश  कुमार त्रिपाठी ने सिंगरौली स्थित कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की बीना परियोजना का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने अधिकारी क्लब, बीना में कॉर्पोरेट विजिलेंस विषय पर व्याख्यान दिया। व्याख्यान के दौरान सीवीओ, सीआईएल,  ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बीना, ककरी, कृष्णशिला और खड़िया परियोजना के अधिकारियों को संबोधित किया। 

एनसीएल की विश्व स्तरीय खनन प्रणाली की सराहना करते हुए उन्होंनें कहा कि सिंगरौली स्थित कोल इंडिया की यह अनुषंगी कंपनी मशीनीकरण, डिजिटलीकरण के साथ-साथ  अन्य सभी मानकों पर उत्कृष्टता हासिल कर रही है। कोल इंडिया स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में स्वर्णा ड्रैगलाइन जैसे अत्याधुनिक मशीन का नियोजन इसकी बानगी है। 

अपने संबोधन में सीवीओ, सीआईएल ने उपस्थित अधिकारियों को कोल इंडिया में ‘चेंज एजेंट’ बनने के लिए अभिप्रेरित करते हुए कहा कि कंपनी के हित में साहसिक निर्णय लेना वक्त की मांग है। उन्होंने प्रत्येक कोल इंडियन को विजिलेंस ऑफिसर की संज्ञा देते हुए कहा कि “प्रत्येक कोल इंडियन एक विजिलेंस ऑफिसर है”, क्योंकि सतर्कता एक विभाग नहीं, बल्कि हर कर्मी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। जब हर कर्मी सचेत, सजग और नैतिक रहेगा, तभी संगठन की नींव मजबूत होगी। इसके अलावा श्री त्रिपाठी ने उपस्थित सभी को सत्यनिष्ठा की शपथ भी दिलायी। 

नैतिक संकल्प को बड़े बदलावों के लिए अपरिहार्य बताते हुए उन्होंने सभी से कोल इंडिया को सशक्त, सजग और सतर्क बनाते रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में श्री ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने अपने प्रेरणादायी संबोधन का समापन करते हुए कहा कि –
“अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है,
तो, एक अकेला जुगनू भी, सब अंधकार हर लेता है ”

इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक (तकनीकी),  सुनील प्रसाद सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी, एनसीएल  हिमांशु जैन, महाप्रबंधक (सतर्कता),उमाकांत यादव, महाप्रबंधक (बीना),  आर. के. सिंह,  महाप्रबंधक (कृष्णशिला),  दीपक सक्सेना, महाप्रबंधक (खड़िया),  के डी जैन, महाप्रबंधक (ककरी), पी के जाना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

इससे पूर्व श्री त्रिपाठी ने बीना स्थित अत्याधुनिक ‘स्वर्णा ड्रैगलाइन’ मशीन के संचालन का निरीक्षण किया। उन्होंने मशीन की कार्यप्रणाली का बारीकी से अवलोकन करते हुए इसे कुशल, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल कोयला खनन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। खदान में कार्यरत कर्मियों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि  "जो जीता वही कोल इंडियन" जिससे कर्मचारियों में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ। 

सीवीओ, सीआईएल  ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बीना परियोजना में निर्माणाधीन 9.5 मिलियन टन वार्षिक क्षमता वाले सीएचपी (कोल हैंडलिंग प्लांट) की प्रगति की भी समीक्षा की । साथ ही उन्होंने एनसीएल की मशीनीकृत, हरित और पर्यावरण हितैषी कोयला प्रेषण पहलों की सराहना की।

पर्यावरण संरक्षण के संदेश को आगे बढ़ाते हुए त्रिपाठी ने अधिकारी क्लब, बीना में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नीम का पौधा रोपण किया।
संवाददाता :- आशीष सोनी