खबर का हुआ असर जयंत-शक्तिनगर मार्ग का 24 घंटे में हुई गड्ढा भराई और मरम्मत
रोड में गड्ढा या गड्ढे में रोड, इसी सवाल के साथ प्रकाशित हुई खबर का असर महज 24 घंटे में नजर आ गया। शक्तिनगर-जयंत मार्ग पर मैत्री द्वार के पास मुख्य सड़क पर बने डेढ़ फीट गहरे और छह फीट लंबे जानलेवा गड्ढे को आखिरकार भर दिया गया है।
खबर प्रकाशित होने के बाद जिला अधिकारी सोनभद्र ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों और एनसीएल दुद्धिचुआ परियोजना प्रबंधन को निर्देश जारी किए। इसके बाद कुछ ही घंटों में मरम्मत कार्य शुरू हुआ और न सिर्फ गड्ढा भरा गया, बल्कि आसपास की टूटी सड़क को भी दुरुस्त कर दिया गया। स्थानीय नागरिकों और राहगीरों में इस त्वरित कार्रवाई से राहत की भावना देखी गई। महीनों से जिस समस्या को लेकर शिकायतें अनसुनी हो रही थीं, मीडिया में मामला आने के बाद जिम्मेदार तंत्र ने सक्रियता दिखाई। लोगों ने प्रशासन, मीडिया और एनसीएल दुद्धिचुआ प्रबंधन का आभार जताते हुए उम्मीद जताई है कि आगे भी सड़क और जन समस्याओं को लेकर ऐसे ही सजगता बनी रहेगी। स्थानीय निवासी रामनरेश वर्मा व प्रमोद सिंह ने कहा अगर मीडिया आवाज न उठाता तो शायद यह गड्ढा ऐसे ही पड़ा रहता। हम सबको मिलकर सिस्टम को जगाना होगा। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि मीडिया में प्रकाशित हुई सही और जनहितकारी खबरें न केवल जागरूकता फैलाती हैं, बल्कि जिम्मेदार तंत्र को भी जगाने का काम करती हैं। अब देखना है यह सजगता स्थायी होगी या फिर किसी नए गड्ढे के इंतजार में सिस्टम फिर सो जाएगा।
संवाददाता :- आशीष सोनी
0 Comments