विकास खंड स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में बीपीसीएल के खिलाड़ियों ने लगाए दांव
शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विकास खंड स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें बालक और बालिका कुश्ती के
बालिका मिनि वर्ग के 30 कि. में मोहनी विश्वकर्मा पार, 42 कि. में मोहनी दांगी बम्होरी केला, 50 कि. में वैशाली विश्वकर्मा पार, 53 कि. विधा अहिरवार बम्होरी केला , अंडर 17 बालिका वर्ग में 43 कि. रेसु अहिरवार कन्या शाला बीना पार
अंडर 14 बालक वर्ग
38 कि. में रितिक अहिरवार आगासौद, 41 कि. में राजकिशोर पार
अंडर 17 वर्षीय बालक वर्ग फ्रीस्टाइल वजन वर्ग
48 कि. में गजेन्द्र अहिरवार पार हाई स्कूल, 51 कि. में संस्कार परिहार हायर सेकंडरी स्कूल आगासौद
ग्रीकोरोमन स्टाईल
51कि में संस्कार परिहार हायर सेकेंडरी स्कूल आगासौद,
कुश्ती प्रतियोगिता में बीपीसीएल की ओर के कुल 20 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें पार, चक्क, आगासौद, बम्होरी केला के खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन किया,चयनित 10 खिलाड़ी जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता जो 23/07/2025 और 24/07/2025 को बीना में आयोजित होगी जिसमें विजेता खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करेंगे |
0 Comments