चोर एक ही जगह पर 3 से 4 बार कर चुका चोरी लेकिन पुलिस की गिरफ्त से बाहर
आय दिन गांव व बड़े शहरों में चोरी के मामले सामने आ रहे है जिसमें हाल ही में जिला पंचायत सदस्य रहे चंदन सिंह लोधी के घर पर चोरी हुई उनकी बहु द्वारा बताया गया कि चोरों ने उनके घर में पहनने के जेवर जैसे सोने की चैन सोने के कंगन एवं अन्य सोने की वस्तुएं चुरा लिए, उन्होंने बताया कि पैसे की भी कई बार चोरी हो चुकी है हाल ही में हुई चोरी की FIR करने वो 20/07/2025 को कुम्हारी थाने में गई थी जिसमें उन्होंने पुलिस की उदासीनता की बात कही है उन्होंने बताया कि न मुझे कोई FIR की रसीद या पाउती मिली एवं पुलिस ने आश्वासन देकर बोल दिया हम कार्यवाही करेंगे आज 3 दिन हो गए है न कोई कार्यवाही हुई और SI ब्रजेश पांडे को फोन करने पर न कोई जानकारी प्राप्त हुई और वो बोली मुझे लगता है कुम्हारी पुलिस प्रशासन चोरों से मिली हुई है तभी तो कोई कार्यवाही नहीं कर रहा अगर पुलिस प्रशासन ऐसा करेगी तो आम जनता की रक्षा कैसे करेगी...
संवाददाता : प्रांजल तिवारी
0 Comments