Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कुम्हारी क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब, पुलिस-आबकारी विभाग मौन

 कुम्हारी क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब, पुलिस-आबकारी विभाग मौन


कुम्हारी/- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा है कि नशा एक सामाजिक बुराई है। जो युवाओं, परिवार और समाज की जड़ों को खोखला बना रही है। नशे की जिद में आकर कई परिवार उजड़ जाते हैं। नशा नाश की जड़ है, जो न केवल स्वास्थ्य को खत्म करता है बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी छिन्न-भिन्न करता है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने प्रदेश में मंगलवार से 30 जुलाई तक प्रारंभ हुए नशामुक्ति अभियान - "नशे से दूरी है जरूरी" के शुभारंभ अवसर पर वीडियो संदेश के माध्यम से यह विचार व्यक्त किए थे।नशा मुक्त अभियान का नहीं हो रहा पालन।सरकार के द्वारा चलाये जा रहे, नशा मुक्ति अभियान की पुलिस - आबकारी विभाग द्वारा उड़ाई जा रही धज्जियां।कुम्हारी थाना अंतर्गत जहां पर। भगवती मानव कल्याण संगठन,के कार्यकर्ताओं ने पड़री के पास में दो शराब माफियाओं से एक पेटी अवैध शराब पकड़ी।जहां पर शराब माफिया शराब छोड़कर भाग निकले।

वही इस पूरे मामले में पुलिस प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या पुलिस विभाग के अधिकारी इस कथित संरक्षण और अवैध कारोबार पर कोई ठोस कार्रवाई करते हैं, या फिर यह सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा।

संवाददाता चंदन सिंह लोधी 

Post a Comment

0 Comments