अपने आप को पत्रकार बताने वाले पतलकार पर हंसता खेलता परिवार को तोड़ने का आरोप,हुआ "एफ आई आर" दर्ज, हो सकती है 5 साल तक की जेल


मध्य प्रदेश सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुकहर से है,


जहां आपको बता दें कि- जीतलाल साकेत पिता भैया लाल साकेत निवासी सुकहर जो कि कुछ दिनों पहले किसी समाचार पत्र में पत्रकारिता का  कार्य करता था, जिससे पूरे परिवार को लड़के के पत्रकारिता का अहम हो गया था, और लगातार पिता- पुत्र तरह- तरह  के विवादों में बने रहते थे।

जैसे ही विवाद की जानकारी समाचार पत्र के संपादक को लगी तो दिसंबर महीने से ही उसकी आई डी को रद्द कर दुसरी आई डी रिन्यूअल नहीं किया गया।


प्राप्त जानकारी अनुसार -दिनांक 19/07/2025 को विवादित  पतलकार जीत लाल साकेत पिता (मोहल्ला नेता )भैया लाल साकेत व साथी अरविन्द साकेत के ऊपर चितरंगी पुलिस ने बी एन एस 2023 की धारा, 296,115 (2) 351(2) 3(5) के तहत अपराध  पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया पांच साल तक की हो सकती है जेल।


सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार- बताया गया कि, ये असामाजिक प्रवृति के व्यक्ति हैं, गांव में अक्सर चुकुल खोरी  का  काम करते रहते हैं और एक दूसरे को भीड़ा कर  दंगा भड़काने एवं गांव में शांति व्यवस्था भंग करने का काम करते हैं।

इसी तरह के कारनामों के चलते (मोहल्ला नेता)कई बार मार भी खा चुका है, लेकिन ये सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं, ये इनका पेसा बन गया है।

संवाददाता : आशीष सोनी