कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
पुलिस एवं परिवहन विभाग डम्फरों पर चालानी कार्रवाही करने के दिये निर्देश
मुरैना :- बरसात को ध्यान में रखते हुए शहर में सभी सड़के मोटरेवल रहें, इसके लिए नगर निगम भ्रमण कर सड़को में पेचवर्क कराय। अल्लावेली और टोलप्लाजा पर जाम की स्थिति पैदा करने वाले डम्फरों पर पुलिस व परिवहन विभाग चालानी कार्रवाही करने के निर्देश कलेक्टरअंकित अस्थाना ने दिये.
कलेक्टर अंकित अस्थाना ने कहा कि नगर निगम यह सुनिश्चित करें कि नवीन जिला पंचायत कार्यालय के अलावा बीच सड़को पर अनावश्यक रूप से खड़े हुए विद्युत पोलो को 07 दिवस के अंदर हटवायें। बरसात को ध्यान में रखते हुए शहर की सभी सड़के मोटरेवल रहे,इस लिए सड़को में पेचवर्क भी शीघ्र कराए जाए।कलेक्टर ने कहा कि रोडवेज बस स्टेण्ड के सामने फ्लाईओवर के नीचे पानी भर जाता है, उस पानी की निकासी व सड़क का कार्य पुल के दोनो तरफ़ एनएचआई 07 दिवस में दुरूस्त करवाना सुनिश्चित करें।बस स्टेण्ड के अंदर जल निकासी नगर निगम शीघ्र करायें, ताकि यात्रियों को असुविधा न हो।
कलेक्टर ने टोल प्लाजा संचालको को निर्देशित किया कि टोल पर कार लेन वाली ’’रो’’ खाली रहे, उस लाइन में बड़े वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहें, इसके लिए दोंनो तरफ अतिरिक्त स्टाफ तैनात करें। कलेक्टर ने कहा कि फ्लोओवर से आगरा की ओर जाते समय रेत ट्रेक्टर अनावश्यक भीड़ लगाकर खड़े रहते है, इसलिए जाम की स्थिति बनी रहती है।ट्रैफिक पुलिस और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी समय-समय पर भ्रमण कर कार्रवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि सुबह से शाम तक शहर में ट्रेक्टर पूर्णतः प्रतिबंधित रहें, एमएस रोड़, व्हीआईपी रोड़ और पुलिस तिराहे के रास्ते शहर में ट्रेक्टर प्रवेश न करें। इस लिए ट्रैफिक पुलिस व आरटीओ सख्ती से कार्रवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि एनएचआई यह सुनिश्चित करें कि टोल प्लाजा से लेकर सेलटेक्स बेरियर तक रात्रि के समय स्ट्रीट लाइट जलती रहें, जिसका वीडियो बनाकर 03 दिवस के अंदर उपलब्ध करायें।
कलेक्टर ने कहा कि बस ऑपरेटरो की शिकायत पर आरटीओ व ट्रैफिक पुलिस सीएनजी से चलने वाले वाहन जैसे ईको आदि वाहनों पर कार्रवाही करें, बिना परमिट के ये अम्बाह-पोरसा की ओर न जाए।
बैठक में सड़क सुरक्षा समिति के 20 बिन्दुओ पर विस्तार से समीक्षा हुई, जिसके सभी बिन्दुओं पर कलेक्टर ने विस्तार से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक के दौरान ’’राहवीर योजना’’ के संबंध में लघु फिल्म भी दिखाई गई।
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह डाबर सहित एसडीएम मुरैना, नगर निगम कमिश्नर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, ट्राफिक पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, एनएचआई के अलावा सड़क सुरक्षा समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।
संवाददाता : किशोर कुशवाह
0 Comments