मुरैना - मुरैना जिले के
बैरियर चौराहे पर पंक्चर दुकान चलाने वाले रामबरन कुशवाह निवासी कासपुरा को चार
युवकों ने सरेआम पीट दिया। हमले के पीछे बेटी से छेड़छाड़ और उसके बाद हुए विवाद
की रंजिश बताई जा रही है। मारपीट की घटना का वीडियो भी सामने आया है। बदमाश
लाठी-डंडों और पत्थरों से रामबरन पर हमला करते हुए नजर आ रहे है। बदमाशों ने
रामबरन के पैर पर तीन बार पत्थर भी पटका, जिसके बाद वह बेहोश हो गया।
जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले रामबरन की
दुकान पर गुढ़ा गांव के धर्मवीर गुर्जर, रंजीत गुर्जर, भूरा गुर्जर और मोनू
गुर्जर पहुंचे थे। वहां पर इन चारों ने रामबरन की बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसका उसने विरोध
किया। उस दिन दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई भी हुई थी। घटना के अगले
दिन को कासपुरा गांव में पंचायत बुलाई गई थी। दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया था, लेकिन रविवार देर
शाम चारों बदमाशों ने शहर के बैरियर चौराहे पर रामबरन को घेर लिया और मारपीट की।
घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर
पहुंचे और उसे लेकर थाने पहुंचे। वहां से घायल को अस्पताल ले जाया गया। घटना की
जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली
अंतर्गत अपराध क्रमांक 383/25 धारा 109,115(2),296,351 (2), 3 (5) बीएनएस (गंभीर धाराओं के तहत) का पंजीबद्ध किया गया
है।प्रकरण की कायमी उपरांत 05 अलग-अलग टीमें आरोपीगणों की धरपकड़ हेतु लगी हैं।
प्रकरण में 02 नामजद आरोपियों को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। बाकी लोगों कि गिरफ्तारी
के प्रयास जारी हैं। पीड़ित व्यक्ति रामबरन का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है
घटना की जानकारी मिलते ही समाज के लोग मिलने गये व घटना कि सम्पूर्ण जानकारी ली और आश्वासन दिया
कि समाज आप के साथ खड़ा है पीड़ित व्यक्ति से मिलने पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह के
पुत्र संजय सिंह, कुश कल्याण बोर्ड के नरेश सिंह कुशवाह ग्वालियर के साथ गादीपाल
कुशवाहा सरपंच, रिंकू कुशवाहा युवा समाजसेवी, युवा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र कुशवाहा,
महामंत्री राजवीर कुशवाह, रिंकू चितोरिया, मुकेश कुशवाह उपस्थित
रहे.
और प्राण घातक हमले में घायल
भाई एवं उनके परिवार जनों से मुलाकात की और कहा शासन प्रशासन और सरकार आपके साथ
खड़ी है अपराधी किसी जाति धर्म का हो उसे बक्शा नहीं जाएगा. और सोशल मीडिया के माध्यम से सर्व समाज में इस घटना को लेकर सब अपनी प्रतिक्रिया दे रहे...
संवाददाता - किशोर कुशवाहा
0 Comments