पुलिस प्रशासन पर उठ रहे सवाल जुलुस ख़त्म होते ही आरोपी हुये ठीक, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मुरैना के बैरियर चौराहे पर रविवार को हुई घटना में पंक्चर की दुकान चलाने वाले रामबरन कुशवाहा पर चार युवकों ने सरेआम हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक लाठी-डंडों और पत्थरों से रामबरन की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। इस घटना को देखकर सबका मन विचलित हो गया। इस घटना को देख कर कुशवाहा समाज एकजुट होकर इस घटना को करने वाले आरोपियों पर सक्त कार्यवाही करने का आवेदन दिया. इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा फूट रहा था। इस गुस्से को मैनेज करने के लिए पुलिस अफसरों ने इस घटना में चार आरोपीयों पर केस दर्ज किया और . सोमवार को पुलिस ने भूरा गुर्जर और अनिल गुर्जर को पकड़ लिया. आरोपित को पकड़कर जनता के बीच में जुलुस निकला जिससे जनता में यह संदेश पहुंचे कि मुरैना पुलिस बड़ी सख्त है लेकिन मोबाइल से बनाए गए वीडियो ने पुलिस अफसरों की दिखावे की जुलूस की ऐसी पोल खोली, कि सोशल मीडिया पर मुरैना पुलिस कि घोर आलोचना हो रही है। शहर के मुख्य मार्गो से जुलूस निकाला तो दोनों बदमाश चल भी नहीं पा रहे थे। लोगों को लगा, कि इन बदमाशों ने लड़की के पिता के साथ जो किया, वहीं इलाज पुलिस ने इन आरोपियों के साथ किया. घुटनों पर हाथ रख कर सही तरीके से चल भी नही पा रहे थे लेकिन जुलुस खत्म होते ही आरोपी सही तरीके से चलने लगे. विडियो में देख सकते है कि आरोपियों के घुटनों पर न हाथ था और न दर्द से कराह रहे थे। यानी पूरी तरह आराम से चल रहे थे इस घटना को लेकर सर्वसमाज के लोगों की अलग - अलग प्रतिक्रिया आ रही है वही घटना को लेकर कुशवाहा समाज काफी आक्रोश में है और अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर व्यक्त कर रहे इस घटना के सम्बन्ध में कुशवाहा समाज शुक्रवार को 4 जुलाई को आन्दोलन करेगे और समाज को गुमराह करने वाले पुलिस अधिकारीयों और आरोपियों पर सक्त कार्यवाही की मांग करेगे .यदि कार्यवाही नहीं हुई तो होगा आंदोलन,जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.
संवाददाता – किशोर कुशवाह
0 Comments