कुशवाह समाज ने दो मुख्य मांगों को लेकर कर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन
मुरैना- मुरैना जिले में कुशवाह समाज एवं पिछडे वर्ग पर आये दिन हो रहे अत्याचार, लूट, डकैती, चोरी, हत्या का प्रयास, बलात्कार के विरोध में अखिल भारतीय कुशवाह महासभा मुरैना द्वारा अपनी मागों को लेकर निम्न बिन्दुओ को ज्ञापन के माध्यम रखी जिसमे बैरियल चौराहा पुलिस थाना सिटी कोतवाली मुरैना अन्तर्गत गुर्जर समाज के अपराधियों द्वारा जान से मारने का प्रयास करने के अपराध में आरोपीगण कोमल गुर्जर, धर्मवीर गुर्जर को तत्काल गिरफ्तार कर जुलूस निकाल कर पुलिस रिमाण्ड लिया जाये | और मुरैना जिले के जौरा तहसील के अंतर्गत ग्राम रसोधना में कुशवाह समाज के लोगों की जमीन है जिस पर वर्तमान जौरा विधायक पंकज उपाध्याय द्वारा दबंग आसमाजिक तत्वों के साथ जबरन कब्जा कर अवैध अतिक्रमण कराया जा रहा है। अवैध अतिक्रमण से मुक्त करने, दोषियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अवैध रजिस्ट्रीयों को निरस्त करने व दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग| उनके समाज के लोगों पर अन्याय, अत्याचार किया जा रहा है। मारपीट के साथ-साथ पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। इनके आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा। पुलिस को सौंपे गये ज्ञापन में 5 घटनाओं का जिक्र किया गया है। सुनिश्चित की जाए। दो सूत्रीय ज्ञापन देने को लेकर कुशवाह समाज के लोग बड़ी संख्या में शुक्रवार को सर्किट हाउस में जमा हुए और उन्होंने समाज के लोगों के साथ पंचायत की। पंचायत में पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह, कुशवाह युवा महासभा जिला अध्यक्ष रवि कुशवाह, अ.भा.कुशवाहा महासभा जिला अध्यक्ष गिर्राज कुशवाह, नरेश कुशवाह कुश बोर्ड अध्यक्ष व रिंकू कुशवाह, रंजेश कुशवाह आदि ने भाषणों में समाज के लोगों को आंदोलन के विषयों के संबंध में जानकारी दी और एकता जुटता का आह्वान किया। और ज्ञापन के माध्यम से जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक समक्ष रखी और जिला कलेक्टर कहा कि कुशवाह समाज एक कमेटी बनाकर भेजे और उनकी ज्ञापन में दिये बिंदुओ पर जाँच कर जो भी दोषी होगे उन पर सक्त कार्यवाही होगी| इस आश्वासन पर अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा ने अपना आन्दोलन समाप्त कर दिया|
इनका कहना है
कुशवाह समाज द्वारा प्रशासन से चरनोई की भूमि को मुक्त कराने की मांग की गई है। इसका सज्ञान प्रशासन द्वारा पूर्व में ले लिया गया था। इसकी जांच निर्धारित कर दी गई है। जांच में आये तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।
अंकित
अस्थाना - जिला कलेक्टर मुरैना
पुलिस
को सौंपे गये ज्ञापन में उल्लेखित एक विशेष मामले में 4 आरोपियों के विरुद्ध तत्काल आपराधिक
मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। फरार दो आरोपियों
की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उनको दाखिले हवालात किया जायेगा।
समीर
सौरभ पुलिस अधीक्षक मुरैना
प्रशासन तथा पुलिस को अलग-अलग ज्ञापन सौंपे गये हैं प्रशासन द्वारा जांच कर कुशवाह समाज के आधिपत्य की चरनोई भूमि से अतिक्रमण हटाना जरूरी है। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की गई तब कलेक्ट्रेट तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन आंदोलन करेंगे।
अजब
सिंह कुशवाह - पूर्व विधायक सुमावली
बादामी नाम महिला रजिस्ट्रीकर्ता की मृत्यु दिनांक 24/04/2004 को ही मृत्यु हो चुकी है औरउसका मृत्यु प्रमाण बन चूका और जबकि रजिस्ट्री सन् 2013 में कराई गई है। कई लोगों के ऐसे फोटो लगे है कि जिनकी वहा पर न तो जमीन है और न रहते है न ही कोई जनता है वर्तमान विधायक पंकज उपाध्याय और उनके समर्थकों ने ग्राम रसोधना की चरनोई भूमि और पट्टे की भूमि पर जबरन कब्जा किया हुआ है और फर्जी रजिस्ट्री करवा रखी है
रवि कुमार कुशवाह – जिलाध्यक्ष , कुशवाह युवा महासभा नेता
बैरियल चौराहा पर रामवरन कुशवाह के साथ जो घटना घटित हुई उसको लेकर गुर्जर समाज
के अपराधियों द्वारा जान से मारने का प्रयास करने के अपराध में आरोपीगण कोमल गुर्जर, धर्मवीर गुर्जर को तत्काल गिरफ्तार जुलूस निकाल कर पुलिस रिमाण्ड लिया जावे।
गिर्राज सिंह कुशवाहा – जिला अध्यक्ष, अ.भा. कुशवाहा महासभा
बैरियल चौराहा पर रामवरन कुशवाह के साथ हुई घटना को लेकर और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुई कहा कि जो अपराधी बचे है उनको जल्द गिरफ्तार कर अपराधियों का जुलुस ऐसा निकला जाये कि अपराधी अपराध करने से घबराय| और जिस तरीके से पुलिसकर्मीयों ने दोषियों का साथ दिया उनपर सक्त कार्यवाही हो
रविन्द्र कुशवाह रिंकू – युवा नेता
कुशवाहा समाज के आंदोलन में रामबरन कुशवाहा को न्याय दिलाने के लिए मुरैना कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें अफराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग रखी गई।
नरेश सिंह कुशवाह – कुश
बोर्ड अध्यक्ष
0 Comments