अशोक नगर जिले के अंतर्गत तहसील बहादुरपुर के अशासकीय विद्यालय विद्या कॉन्वेंट हाइस्कूल बहादुरपुर में पुलिस प्रशासन द्वारा स्कूली बच्चों को जागरूप करने के लिए लगाया गया नशा मुक्ति अभियान कैंप
बहादुरपुर टी आई अरविंद सिंह कच्छवाहा के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान के दौरान जिले से नशा मुक्ति रोकथाम के लिए बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
साथ ही नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी बताया । साथ ही उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि बच्चे भी नशा रोकने में सहायक होते है।
नशे के आदि व्यक्तियों का समाज में कोई सम्मान नहीं होता है और नशे के आदि व्यक्तियों द्वारा अपराधों को अंजाम दिया जाता है।
व्यक्ति नशे के आवेश में आकर अपराध कर लेता है। ओर दंड का भागी बन जाता है। इससे बेहतर है नशा न करना, न नशा होगा और न ही अपराध होंगे।
कार्यक्रम के दौरान टी आई अरविंद कच्छवाहा ने बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के संचालक शमीम शाह ने आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ शिक्षक रवि पंथी, आरिफ खान, मनोज ओझा, मंसूरी सर सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
संवाददाता अवधेश दांगी
0 Comments