कुशवाहा समाज ने भरी हुंकार, कलेक्ट्रेट के बाहर किया हंगामा,विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर, एसपी को सौंपा ज्ञापन
टीकमगढ़ : सोशल मीडिया से शुरू हुए छोटे से विवाद ने आज एक बड़े हंगामे का रूप ले लिया है। बीते दिनों जिले के दिगौड़ा थानाक्षेत्र के सैराई ग्राम के एक युवक गजेन्द्र सिंह ठाकुर के द्वारा फेसबुक पर कुशवाहा समाज के प्रति अभद्र गाली देकर वीडियो डाला गया था। जिसको लेकर कुशवाहा समाज ने दिगौड़ा थाना प्रभारी को गिरफ्तार और जिलाबदर की कार्यवाही की मांग की थी। इसी मामले के बाद एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुशवाहा समाज के लोगों ने वीडियो के माध्यम से क्रिया की प्रतिक्रिया की और जब वह लोग थाने पहुंचे तो वायरल वीडियो के आधार पर कुशवाहा समाज के 10 लोगों पर दिगौड़ा पुलिस ने तत्काल 15 तारीख के करीब कार्यवाही कर जेल भेज दिया था। इसके बाद करीब 17 तारीख को गजेन्द्र ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया जबकि मामला पूर्व में ही दर्ज कर लिया गया था।
एडिशनल एसपी और एसडीओपी की समझाइश के बाद आंदोलन पर लगा विराम ।प्रदर्शनकारियों ने शहनाई गार्डन से पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे करीब 3 तीन घंटे नारेबाजी और कलेक्ट्रेट के बहार चक्का जाम की स्थिति भी निर्मित की गईं लेकिन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह और एसडीओपी राहुल कटरे ने प्रदर्शनकारियों को समझाया और लोगों को आश्वासन दिया कि जांच कर कार्यवाहीं की जाएगी। वहीं ज्ञापन के मामले में एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि जतारा एसडीओपी को जांच अधिकारी बनाया हैं मामले में जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी और इसके बाद प्रदर्शनकारीयों ने प्रदर्शन समाप्त किया गया।।
संवाददाता मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments