पशुपालन मंत्री के राज मे गौ माता की गूंज रही चीत्कार, फोटोग्राफी के वक्त आती है नेताओं को गौ माता की याद
देश के सबसे बड़े कथित गौ अभ्यारण्य हिनौती गोधाम की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। हिनौती गौधाम में दलालों का डेरा जम गया है जहां गायों की सेवा नहीं बल्कि उनके हड्डी मांस और चमड़े का व्यापार किया जा रहा है। भले ही इन गौवंशों की सीधे औजार से काटकर हत्या न की जा रही हो लेकिन इन्हें निश्चित ही तडपा तड़पा कर मारा जा रहा है। हालात यह हैं कि गोवंशों के लिए 40 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से आने वाली शासन की राशि का हिनौती गौधाम का संचालक मंडल मिलजुलकर बंदरवाट कर रहा है और गोवंशों का निवाला छीन रहा है।
मंत्री जी के चहेते है संचालक गौ धाम संचालक राजेश पाण्डेय
गाय पर राजनीति चमकाने वाले नेताओं ने अपने चिरपरिचित को जिम्मेदारी तो दे दी लेकिन गाय की करुण पुकार और उनकी ये दयनीय स्थिति देखने का समय नहीं है हालात बद से बद्तर होते जा रहे है लेकिन चहेते होने के कारण कार्यवाही होने से रही।
कहा गए गौ सेवा के संगठन
एक तरफ गौ माता के नाम से लाखों करोड़ों का चंदा इकट्ठा करने वाले कई सामाजिक संगठन जिले में शक्रिय रहते है लेकिन अगर गाय की दुर्दशा देखने के लिए किसी संगठन को फुर्सत नहीं है उन्हें मतलब है तो सिर्फ फोटो शूट से उसके अलावा जिंदगी और मौत के कगार पर खड़ी गौ माता की चीख पुकार सुनाई नहीं देती है।
आपने बिहार का लालू प्रसाद यादव का चारा घोटाला तो सुना ही होगा पर शायद रीवा में गौ अभयारण्य और गोधाम के नाम पर यह उससे भी बड़ा घोटाला हो रहा है। और यह सब मंत्री जी के नाम पर किया जा रहा है। बताया जा रहा है की करोड़ों रुपए का आने वाला फंड मंत्री अपने चहेते ठेकेदारों को बंदर वाट करवा रहे हैं और न तो कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो रहा है और उनकी व्यवस्था के लिए आने वाली राशि में भी डाका डाला जा रहा है। वर्तमान में शासन जो 40 रुपए प्रति मवेशी के हिसाब से चारे भूसे के लिए पैसा देती है जिसमें बताया गया कि इस समय गदही में 500 गोवंशों को रखे जाने का पंजीयन हुआ है लेकिन लगभग 06 लाख रुपए का प्रतिमाह आने वाला फंड कहां जा रहा है यह किसी को पता नहीं चल रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी द्वारा दिनांक 4 जुलाई 2025 को हिनौती गौधाम के गदही गौ अभ्यारण में भ्रमण किया गया जहां पर वहां दर्जनों गोवंश कीचड़ में मरे हुए मिले जिनके फोटो और विडियो जिले में वायरल हो रही है ।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments