बटियागढ़ की यह पहल पूरे जिले के लिए बनी प्रेरणा – एकजुटता, सेवा और संकल्प का संगम
बटियागढ़ क्षेत्र गुरूवार को एक ऐसे प्रेरणादायी आयोजन का साक्षी बना, जहां मानवता की सेवा के लिए युवाओं और समाजसेवियों ने एकजुट होकर रक्तदान किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बटियागढ़ के तत्वावधान में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में अब तक 60 यूनिट रक्त एकत्र किया जा चुका है और शिविर में रक्तदान का कार्य देर शाम तक जारी रहने की संभावना है।
रक्तदान में युवाओं ने दिखाई सामाजिक चेतना
शिविर में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, पत्रकार साथियों, तथा एम एच क्लब के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला, जिन्होंने अपने बहुमूल्य रक्त से अनगिनत जरूरतमंदों को जीवनदान देने का संकल्प लिया।इस अवसर पर ब्लड यूनिक वेन टीम की देखरेख में रक्त संग्रहण की प्रक्रिया बेहद सुव्यवस्थित और सुरक्षित ढंग से संपन्न की गई। पूरे आयोजन में सुरक्षा और स्वास्थ्य मानकों का विशेष ध्यान रखा गया।
जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाया रक्तदाताओं का हौसला
रक्तदान शिविर में क्षेत्र के अनेक विशिष्ट जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिन्होंने मौके पर पहुँचकर रक्तदाताओं की हौसलाफजाई की।शिविर में उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधियों में शामिल रहे: , नरेंद्र कटारे सरपंच शहजादपुरा
,करन पटेल सरपंच,बीएमओ डॉ. महेश लोधी बटियागढ़,अरविंद पटेल मंडल अध्यक्ष,आनंद त्रिवेदी अध्यक्ष, एम एच क्लब जिन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सेवाभाव का संदेश दिया।
मानवता की मिसाल – रक्तदान ही है सच्ची समाज सेवा
शिविर के आयोजकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपील करते हुए कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को इस पुनीत कार्य में सहभागी बनना चाहिए। रक्तदान न केवल किसी का जीवन बचा सकता है, बल्कि यह राष्ट्र और समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी दर्शाता है।
शिविर में भाग ले रहे युवाओं ने कहा कि आज के समय में रक्त की आवश्यकता कभी भी किसी को पड़ सकती है। ऐसे में समय रहते हम सभी को रक्तदान के महत्व को समझना चाहिए और समाज में सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए।
बटियागढ़ बीएमओ डॉ. महेश सिंह ने युवाओं की सराहना करते हुए कहा –
"आज का दिन बटियागढ़ के लिए गर्व का विषय है। जिस तरह से हमारे क्षेत्र के युवाओं ने आगे बढ़कर रक्तदान किया है, वह वास्तव में प्रेरणादायक है। रक्तदान एक महान कार्य है, और युवाओं ने यह साबित कर दिया है कि वे केवल देश का भविष्य नहीं, बल्कि वर्तमान में भी समाज की रीढ़ हैं।
मैं सभी युवाओं से कहना चाहता हूं कि ऐसे पुनीत कार्यों में निरंतर भाग लेते रहें। एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद के लिए जीवनदान बन सकता है। आपकी यह सेवा न केवल किसी परिवार को राहत देती है, बल्कि आपके अंदर भी आत्मिक संतोष और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रबल करती है।
बटियागढ़ में ऐसे आयोजन आगे भी होंगे और हमें है कि हमारे क्षेत्र की युवा शक्ति सदैव तैयार रहती है।"
संवाददाता : संतोष सिंह लोधी
0 Comments