Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हरियाली अमावस्या के अवसर पर ’’नवांकुर सखी कलश यात्रा’’ का आयोजन

 हरियाली अमावस्या के अवसर पर ’’नवांकुर सखी कलश यात्रा’’ का आयोजन


मुरैना :- हरियाली अमावस्या के अवसर पर नवांकुर सखी कलश यात्रा का आयोजन राधा माधव जनकल्याण एवं मानव उद्यान समति के द्वारा लोहपीटा कॉलोनी मुरैना में किया गया। नवांकुर सखी हरियाली यात्रा में घुमंतू समुदाय के लोहपीटा समाज की महिलाओं ने बड़े ही उत्साह के साथ यात्रा में अपनी भागीदारी की। इनके साथ अन्य सभी समाज की मातृ शक्ति ने भी शामिल होकर समरसता और सद्भाव की भावना को आगे बढ़ाने का कार्य किया। मुरैना में पहली बार इतनी संख्या में घुमंतू समुदाय की महिलाएं व अन्य सभी के साथ इस कलश यात्रा में शामिल हुई। लोहपीटा कॉलोनी मुरैना से बड़ोखर वाली माता तक कलश यात्रा निकालकर महिलाओं ने नगर वासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं सामाजिक समरसता का संदेश दिया। सामाजिक कार्यकर्ता मनोज वर्मा ने हरियाली अमावस्या के अवसर पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। राधा माधव जनकल्याण समति द्वारा रैली में उपस्थित महिलाओं को समझाईश दी। जिला समन्वयक सतीश सिंह तोमर ने पौधों का वितरण किया। विकासखंड प्रबंधक  अनिल मोदी,  सतेंद्र सिंह, सीएमसीएलडीपी के स्टूडेंट, प्रस्फुटन समति के सदस्य, परामर्शदाता भी उपस्थित थे। 

संवाददाता : किशोर कुशवाहा 


Post a Comment

0 Comments