अवैध कबाड़ कारोबार पर पुलिस का प्रहार जिले भर में कई कबाड़ दुकानों पर की रेड कार्यवाही


सिंगरौली जिले में चोरी के सामान की खरीद फरोक पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए जिले के कबाड़ दुकानों पर रेड कार्यवाही कर अवैध सामानों को जप्त किया है।


पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन गौरव राजपूत एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक रीवा राजेश सिंह चंदेल व पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के कुशल मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के पर्यवेक्षण में जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में एक ही समय पर पुलिस टीमों ने दबिश देकर कबाड़ दुकानों की गहन जांच की। इस दौरान लोहे, स्टील, प्लास्टिक, टिन, इलेक्ट्रॉनिक कबाड़, स्टॉक रजिस्टर, जीएसटी बिल एवं अन्य दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल की गई।


गौरतलब है कि पुलिस को कई दुकानों से आवश्यक दस्तावेजों की अनुपलब्धता, स्टॉक में अनियमितताएं तथा संदिग्ध वस्तुएं मिलने की जानकारी प्राप्त हुई है। कई स्थानों पर चोरी की आशंका वाले सामान भी पाए गए, जिनकी जांच की जा रही है।


पुलिस ने मोरवा के भूसामोड स्थित गोदाम समेत चौकी गोरबी, सरई, बरगवां, जियावन की कबाड़ दुकानों में कार्यवाही कर भारी मात्रा में अवैध कबाड़ बरामद गया।

संवाददाता : आशीष सोनी