Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गांवों में दोगुना कीमत में बिक रही यूरिया, शहर में लम्बी कतारें सरई में एक ट्रक यूरिया खाद के साथ पकड़ाया, बीच सड़क पर ट्रक खड़ा कर बेची जा रही थी यूरिया

 गांवों में दोगुना कीमत में बिक रही यूरिया, शहर में लम्बी कतारें सरई में एक ट्रक यूरिया खाद के साथ  पकड़ाया, बीच सड़क पर ट्रक खड़ा कर बेची जा रही थी यूरिया

 जिले में इन दिनों यूरिया एवं डीएपी खाद के लिए मारामारी मची हुई है।आलम यह  है कि बैढ़न शहर के खरीदी केन्द्र कचनी में अन्नदाताओं की यूरिया के लिए लम्बी कतारे लग रही हैं, वही ग्रामीणों अंचलों मे ंदोगुनी कीमत पर खाद की बिक्री की जा रही है। आज देर शाम सरई सड़क पर खाद की बिक्री करते तहसीलदार ने पुलिस के साथ पहुंच जप्त कर लिया है। गौरतलब है कि खरीफ फसल की बुआई के बाद अन्नदाता इन दिनों यूरिया एवं डीएपी खाद के लिए समितियों के खरीदी केन्द्रों में कतारे में खड़े होकर घंटो जद्दोजहद के बाद किसी तरह मिल पा रही है। वही जिला मुख्यालय बैढ़न शहर के खरीदी केन्द्र कचनी में अन्नदाता सुबह से ही खाद के लिए लाईन में लग जा रहे हैं। करीब तीन से चार घंटा लाईन में लगने के बाद खाद तो मिल जा रही है, लेकिन इस दौरान अन्नदाताओं को काफी पापड़ बेलने पड़  रहे हैं। यह समस्या आज से नही काफी दिनों से है। हालांकि खरीदी केन्द्र कचनी में पर्याप्त मात्रा में खाद होने का दावा किया जा रहा है। यहां पर अन्नदाताओं की लम्बी कतारे होने के कारण वितरण केन्द्र में एक ही काउंटर पर जिस्टर होना बताया जा रहा है। जिसके चलते वितरण में समय लगता है। खाद वितरण अधिकारियों के बातो में कितना दम है, यह अलग बात है। लेकिन वही ग्रामीण अंचलों में खाद के लिए मारामारी मची हुई है। यहां के निजी दुकानदारों के द्वारा औने-पौने दाम पर यूरिया खाद की बिक्री की जा रही है। चितरंगी, देवसर, माड़ा, सरई क्षेत्र में महंगे दामों पर अन्नदाता उर्वरक खरीदने के लिए विवश हैं। प्रशासन के लुंजपुज व्यवस्था से अन्नदाता कोस रहे हैं। 

दोगुने दाम पर बिक रही है खाद

आलम यह है कि जिले भर में इन दिनों खाद के लिए मारामारी मची हुई है। जहां निजी दुकानदारों के द्वारा धड़ल्ले के साथ 275 के स्थान पर 450 से लेकर 500 रूपये प्रति बोरी उर्वरक खाद यूरिया बेची जा रही है। बताया जाता है कि अन्नदाताओं के द्वारा कई बार स्थानीय अधिकारियों के यहां शिकायत की गई। लेकिन दुकानदारों के इस मनमानी पर स्थानीय प्रशासन अंकुश लगाने में अब तक नाकाम रहा है। जिसके चलते दुकानदार अपने हिसाब से मनमानी कीमत पर खाद भेच रहे हैं। 

सरई में बीच सड़क पर बेची जा रही थी खाद, ट्रक थाने में 

सरई मुख्य बाजार में आज एक व्यापारी एक ट्रक में 600 बोरी यूरिया लाकर सड़क पर बेच रहा था। जिसकी शिकायत होने पर तहसीलदार चन्द्रशेखर मिश्रा एवं टीआई जितेन्द्र सिंह भदौरिया स्थल पहुंच ट्रक को थाने लाया गया। तहसीलदार ने पुलिस से कहा है कि बीच सड़क पर खाद बेची जा रही थी, डीडीए को बुलाकर कार्रवाई करें। पुलिस ने ट्रक एवं खाद को अपने कब्जे में लेकर दस्तावेज मंगाये गये हैं। साथ ही सड़क पर खाद वितरण के लिए अनुमति किसने दिया, पूछतांछ जारी है। 

इनका कहना:-

शिकायत मिलने पर तहसीलदार के साथ पहुंच बीच सड़क पर खाद बेच रहे ट्रक को थाने ला कर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। डीडीए को बुलाया गया है, इसके बाद आगे नियमानुसार कार्रवाई होगी।

जितेन्द्र सिंह भदौरिया

टीआई, थाना सरई

संवाददाता :- आशीष सोनी 

Post a Comment

0 Comments