एसपी आधा महिला है और आधा पुरुष, कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, भरे मंच से IPS को कहा अर्धनारीश्वर, बोले- जिसकी इज्जत लूटनी हो लूट लो
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा से विधायक अभय मिश्रा ने आईपीएस अफसर पर विवादित टिप्पणी कर दी। कांग्रेस MLA ने भरे मंच से रीवा एसपी (Rewa SP) को अर्धनारीश्वर बता दिया। उन्होंने कहा, ‘एसपी आधा महिला है और आधा पुरुष।’ इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
न्याय सत्याग्रह आंदोलन में बिगड़े विधायक के बिगड़े बोल
दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने वोट चोरी के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरने के लिए रीवा से न्याय सत्याग्रह आंदोलन का आगाज किया था। इसी दौरान कांग्रेस MLA के बोल बिगड़ गए। सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने रीवा एसपी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।
रीवा एसपी न स्त्री है और न पुरुष
कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कहा, “रीवा एसपी अर्धनारीश्वर है, आधा महिला और आधा पुरुष। जिले में अपराध बढ़ गया है। घर-घर में शराब बेची जा रही है। युवा नशीली दवाओं के गिरफ्त में आ गया है। पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है। ‘
रीवा एसपी पर लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि वे भोपाल में 50 लाख रुपए देकर आए हैं। शराब के ठेका में पला-बंधा है। उनका एक ही काम है कि कुर्सी न बदल जाए। इसलिए माननीय शुक्ला जी (डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला) की चरण वंदना करो और रीवा को जलने दो। जिसकी इज्जत लूट लेनी हो लूट लो, जिसे गोली मारनी हो मार दो। लेकिन उनकी इज्जत बची रहे।’ अभय मिश्रा इतने में नहीं रुके। उन्होंने डिप्टी सीएम को मिट्टी खाने वाला कीड़ा कहते हुए कहा कि वह सुबह दोपहर शाम जमीन खाते हैं।
संवाददाता :-आशीष सोनी
0 Comments