बैढ़न शहर क्षेत्र के कॉलोनियों की स्ट्रीट लाईट व्यवस्था चरमराई
नगर निगम सिंगरौली के बैढ़न शहर के कॉलोनियों की स्ट्रीट लाईट व्यवस्था पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गई है। आलम यह है कि गनियारी-बलियरी समेत कई मोहल्लों की स्ट्रीट लाईटे रात के समय पूरी तरह से बंद होने के कारण आवाजाही में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल शहरी क्षेत्र बैढ़न के गनियारी मुख्य बस्ती, चौरा टोला, पहड़ी टोला, बलियरी, टाकिज मोहल्ला समेत कई बस्तियों के दर्जनों के संख्या में स्ट्रीट लाईट बंद रहती हैं। जिससे यहां के रहवासियों के आने-जाने में रात के समय भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या पिछले एक महीने से है। आलम यह है कि गनियारी के चौरा टोला मार्ग की शत-प्रतिशत स्ट्रीट लाईटे बंद रहती हैं। यहां के रहवासियों ने मेयर, ननि अध्यक्ष व आयुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है।
संवाददाता :-आशीष सोनी
0 Comments