सड़कों पर बैठे मवेशियों से हादसों का अंदेशा, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
पलेरा।। नगर के मुख्य मार्ग पर मवेशियों का जमावड़ा यातायात के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। यहां दिन में ही नहीं बल्कि रात में भी नगर के विभिन्न चौराहों में सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा रहता है, जिसके कारण यातायात काफी खतरनाक हो गया है। नगर की मुख्य सड़कों एवं आम रास्तों पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहने से वाहन चालकों सहित राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे कभी भी दुर्घटनाएं घट सकती हैं। नगर के वार्डों की तमाम सड़क पर मवेशियों के जमावड़ा के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है, परंतु नगर परिषद द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। जिसके चलते मवेशियों का जमावड़ा हटने का नाम नहीं ले रहा है। जानकारी हो कि लोग अपने अपने घरों में पशु धन के रूप में मवेशियों का पालन करते आ रहे हैं। नगर एवं क्षेत्र में घरेलू मवेशियों की पशुधन के रूप में पूजा की जाती है और प्रतिवर्ष दिवाली के मौके पर पशुधन की पूजा अर्चना के लिए गोवर्धन पूजा उत्सव का आयोजन होते आ रहे हैं। पहले हर मौजा में चरागाह हुआ करता था जहां मवेशी बरसात के दिनों में विचरण करते थे। अन्य दिनों में भी यहां मवेशियों का जमावड़ा रहता था। कालांतर में लोग अपने घरों में मवेशियों के पालने को झमेला समझने लगे और धीरे-धीरे गांव में मवेशियों की संख्या घटने लगी। किसान जहां पहले बैल एवं भैंसा से हल जोतते थे तथा कृषि कार्य में भी इनका उपयोग किया जाता था। परंतु अब इस ट्रैक्टर के युग में बड़े-बड़े किसान भी बैल या भैंसा रखना छोड़ ट्रैक्टर से खेती करने लगे हैं। ऐसे में आवारा गोवंश सड़कों पर भटकते फिर रहे हैं।
संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा

0 Comments