Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत के संबंध में बैठक आयोजित

 जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत के संबंध में बैठक आयोजित


जिले के 51 स्कूलों के जर्जर भवनों की मरम्मत को लेकर हुई बैठक आयोजित 

टीकमगढ़ :कलेक्टर  विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता मेें आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जर्जर स्कूल भवन/क्षतिग्रस्त इमारतों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर  श्रोत्रिय ने बताया कि जिले में परीक्षण पश्चात 51 शासकीय विद्यालयों को जर्जर भवन/क्षतिग्रस्त घोषित किया गया है, जिनकी मरम्मत एवं जीर्णाेद्धार के लिये शासन से 1.13 करोड़ रूपये की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है . मरम्मत का कार्य शाला विकास समिति द्वारा किया जायेगा। बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने निर्देशित किया कि जर्जर स्कूली भवनों एवं क्षतिग्रस्त इमारतों पर छत मरम्मत वाले कार्यों को पहले प्राथमिकता दें। मरम्मत संबंधी कार्यों में किसी प्रकार की कोई लापरवाही या निम्न गुणवत्ता नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप ही गुणवत्तापूर्ण कार्य करायें। साथ ही निर्माण कार्य पालकों के साथ मिलकर सहयोगात्मक रूप से 15 दिवस में पूर्ण किया जाये। श्रोत्रिय ने निर्देशित किया कि ऐसे स्कूल जिनका मरम्मत या जीर्णाेद्वार हेतु चिन्हांकन रह गया है, उनको भी निरीक्षण कर सूची में शामिल किया जाये। उन्होंने कहा कि स्कूल संचालन में छात्र-छात्राओं की शिक्षा प्रभावित नहीं हो इसका ध्यान रखा जाए। इसके पश्चात उन्होंने निर्देशित किया कि अतिसंवेदनशील भवनों को सबसे पहले सुधारा जाये। साथ ही चयनित 51 स्कूलों की जर्जर भवनों एवं क्षतिग्रस्त इमारतों की छतों की मरम्मत कर सुरक्षित की जाये।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी  हनुमंत सिंह चौहान, डीपीसी  आरपी त्रिपाठी, ईई आर.ई.एस.  देवानंद शुक्ला, बीआरसी, इंजीनियर्स तथा संबंधित शासकीय विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे।

संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा

Post a Comment

0 Comments