जिला अस्पताल में हंगामा: महिला डॉक्टर पर पैसे लेने का आरोप, गर्भवती दिव्यांग महिला को रेफर करने पर भड़के परिजन
मध्य प्रदेश के हरदा जिला अस्पताल में उस समय हंगामा मच गया, जब एक महिला चिकित्सक डॉ. प्रियंका शारदे और मरीज के परिजनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। मामला तब शुरू हुआ, जब मरीज संगीता, जो अपने पति सियाराम के साथ डिलीवरी के लिए अस्पताल लाया गया। महिला दिव्यांग है, परिजनों का आरोप है कि डॉ. प्रियंका शारदे ने इलाज के लिए पैसे लिए, लेकिन इसके बाद भी मरीज को खंडवा रेफर कर दिया गया। इससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया।
विवाद बढ़ने पर डॉ. प्रियंका शारदे ने मरीज के परिजनों पर FIR दर्ज करने की धमकी दी। इतना ही नहीं, जब मीडिया ने उनसे उनका पक्ष जानने की कोशिश की, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया और मीडिया पर भी भड़क गईं। जानकारी के मुताबिक, डॉ. प्रियंका शारदे के खिलाफ पहले से भी जांच चल रही है।
आखिरकार, मरीज संगीता को खंडवा रेफर कर दिया गया। इस घटना ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं और चिकित्सकों के व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन से इस मामले में कार्रवाई की मांग उठ रही है।
संवाददाता :- आशीष सोनी
0 Comments