नगर परिषद सीएमओ की दबंगई,भाजपा नेता के घर में फिंकवाया सड़क का कचरा

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर परिषद में एक वायरल वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है। वीडियो में नगर परिषद के सीएमओ शैलेंद्र सिंह को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश राय के घर के बाहर सड़क पर पड़े कचरे को अमले के माध्यम से उठवाकर उनके घर के अंदर फेंकते हुए दिखाया गया है। यह घटना दीपावली से ठीक पहले की बताई जा रही है, जिससे स्थानीय स्तर पर राजनीतिक और प्रशासनिक विवाद तेज हो गया है।

वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सीएमओ शैलेंद्र सिंह अमले को निर्देश देते नजर आ रहे हैं। महेश राय ने बताया, “मैंने कचरा सड़क पर रखा था, लेकिन सीएमओ ने इसे मेरे घर के अंदर फेंकवा दिया। जब मैंने मना किया, तो वे नहीं माने। अगर मेरे साथ ऐसा हो रहा है, तो आम जनता की क्या दुर्दशा होगी?” राय ने इस घटना को नगर परिषद की मनमानी और दबंगई का प्रतीक बताते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है। दूसरी ओर, आसपास के निवासियों ने एक अलग ही पक्ष पेश किया है। उन्होंने कहा कि सीएमओ के मना करने के बावजूद महेश राय ने ही सड़क पर कचरा फेंक दिया था।

संवाददाता :- खुशी ढ़िमोले