सिवनी में पत्रकार अजय ठाकरे के समर्थन में पंवार समाज ने सौंपा ज्ञापन पुलिस अधीक्षक से की निष्पक्ष जांच की मांग
सिवनी न्यूज़ अखबार के प्रधान संपादक अजय ठाकरे पर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए प्रकरण की पुनः सूक्ष्म जांच कर न्याय प्रदान करने की मांग को लेकर पंवार समाज के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सिवनी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि हाल ही में बालाघाट पुलिस-सिवनी विवाद प्रकरण की जांच के दौरान अजय ठाकरे पत्रकारिता धर्म निभाते हुए मौके पर मौजूद थे। समाचार संकलन के दौरान निष्पक्ष रिपोर्टिंग करने के बावजूद उन पर अनुचित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है, जो पत्रकारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर आघात है।
पंवार समाज के सदस्यों ने कहा कि अजय ठाकरे क्षेत्र के सक्रिय एवं जिम्मेदार पत्रकार हैं, जिन्होंने हमेशा समाज व शासन के बीच जनहित के मुद्दों को उठाने का कार्य किया है। इसलिए उनके विरुद्ध दर्ज प्रकरण की निष्पक्ष व पुनः जांच कर न्याय सुनिश्चित किया जाए।
ज्ञापन के दौरान समाज के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन देने की मांग की।
संवाददाता :- देवेन्द्र ठाकुर

0 Comments