दीपोत्सव का महापर्व दिवाली आज


ज्योति से ज्योति जले, दीपोत्सव का महापर्व दीपावली कल दिन सोमवार को समूचे ऊर्जाधानी में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। धनतेरस के अवसर पर खरीदी किये गये भगवान श्रीगणेश-लक्ष्मी एवं सरस्वती मॉ की विधि-विधान के साथ पूजा अर्चन कर दीपोत्सव का पर्व मनाया जायेगा। 

 दीपोत्सव त्योहार को लेकर इस वर्ष युवाओं, बच्चों में खासा उत्साह है। कल दिन सोमवार को दीपावली महापर्व को लेकर घरों, दुकानों को सजाया गया है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक के तरह-तरह के फुलझड़ियों से सजाते हुए शाम के वक्त तरह-तरह के रंग-बिरंगे रोशनियों से ऊर्जाधानी जगमगा उठा है। दीपावली पर्व को लेकर चारों ओर उत्साह का माहौल बना हुआ है। वहीं कल दिन सोमवार को दीपावली पर्व पर हनुमान मन्दिर औड़ी एवं माड़ा में मेला भी लगेगा।  

दीपावली पूजन और रात्रि के मुहूर्त

पं.डॉ. एनपी मिश्र के अनुसार प्रदोषकाल कल दिन सोमवार को दीपावली के दिन धर्मशास्त्रोक्त प्रदोष काल शाम 5 बजकर 36 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 7 मिनट तक रहेगा। इसमें स्थिर लग्न वृष का समावेश 6 बजकर 59 मिनट से लेकर 8 बजकर 56 मिनट तक रहेगा। वहीं चौघड़िया 5:36 से 7:10 बजे तक, तत्पश्चात् लाभ चौघड़िया की वेला 10:19 से 11:53 तक रहेगी तथा शुभ,अमृत, चर चौघड़िया की संयुक्त वेला रात्रि 1:28 से 6:11 तक रहेगी।


संवाददाता :- आशीष सोनी