गौ-संरक्षण के लिए चलेगा राम मंदिर जैसा अभियान उमा भारती का बड़ा ऐलान
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती ने आज भोपाल में आयोजित ‘विराट गौ-संवर्धन संकल्प सभा’ में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब देशभर में गौ-संरक्षण और गौ-सेवा के लिए उसी तरह का आंदोलन चलाया जाएगा, जैसा श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चलाया गया था।
सभा में उमा भारती ने स्पष्ट कहा कि गौमाता सिर्फ आस्था का प्रतीक नहीं हैं, बल्कि भारतीय कृषि, पर्यावरण और अर्थव्यवस्था की आधारशिला हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले डेढ़ वर्ष में राज्य के हर जिले में गौ-आधारित कृषि और जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में उमा भारती ने सरकार से यह भी आग्रह किया कि “लाड़ली बहना योजना” की लाभार्थी महिलाओं को गाय देने की योजना पर विचार किया जाए, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें और पशुपालन को नया आयाम मिले।
सभा में बड़ी संख्या में संत, किसान और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। लोगों ने “गौ-संरक्षण ही राष्ट्र-संरक्षण” के नारे लगाए और उमा भारती के संकल्प का समर्थन किया।
उमा भारती का कहना था
जैसे पूरे देश ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भावनात्मक रूप से एकजुटता दिखाई, वैसे ही अब समय है कि हम गौमाता के संरक्षण और संवर्धन के लिए भी एक साथ आएं।
राज्य सरकार ने इस दिशा में फिलहाल कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उमा भारती के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
संवाददाता :- मोहम्मद आरिफ

0 Comments