मंदिर चोरी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए थाना कुड़ीला में रखी गई बैठक
खरगापुर कुड़ीला थाना में नवागत थाना प्रभारी अरविंद्र यादव के निर्देशन में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए जिसमें क्षेत्र से सरपंच,उप सरपंच,जनपद एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति,थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंदिरों,मस्जिदो आदि के पुजारी,मौलवी,संस्थापकों एवं कार्यकर्ताओं को बुलाकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुखता मस्जिद, मंदिरों की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरा लगवाने की समझाइश दी गई तथा मंदिर मस्जिद को सूना न छोड़ने की सलाह दी गई साथ ही साथ शांति व्यबस्था बनाए रखने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है, नवागत थाना प्रभारी अरविंद्र यादव ने सभी से कहा की अपने–अपने गांव में शांति व्यबस्था बनाने में सहयोग करे और किसी भी विवाद से बचे अगर कोई भी परेशानी हैं तो पुलिस को तुरंत सूचना दे थाना प्रभारी ने बताया की पुलिस आप लोगों के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं आप लोग गांव में आपसी बुराई भुलाकर सामंजस बनाएं रखें जिससे शांति व्यबस्था बनी रही बैठक में गणमान्य लोग और समस्त थाना स्टाफ मौजूद रहा।।
संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments