लोकायुक्त पुलिस की भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है
लोकायुक्त पुलिस की भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने नर्मदापुरम लोक निर्माण विभाग के सीनियर अकाउंटेंट क्लर्क पवन सक्सेना को सात हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा। भोपाल लोकायुक्त पुलिस के पुलिस अधीक्षक दुर्गेश राठौर को पटेल कंस्ट्रक्शन नर्मदापुरम के ठेकेदार अधेश कुमार पटेल ने शिकायत की थी।
शिकायत में पटेल ने आरोप लगाया था कि नर्मदापुरम लोक निर्माण विभाग के सीनियर अकाउंटेंट क्लर्क पवन सक्सेना उनकी एफडी और जमा राशि 3.46 लाख रुपए वापस देने 12 हजार रुपए रिश्वत मांग रहे है। उनकी शिकायत सत्यापन में सही पाई गई। जिसके बाद ट्रैप दल बनाकर आरोपी पवन सक्सेना को लोक निर्माण विभाग निर्मदापुरम कार्यालय में सात हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही जारी है। ट्रेपदल में डीएसपी डॉ. आरके सिंह, निरीक्षक घनश्याम मर्सकोले, प्रधान आरक्षक यशवंत सिंह ठाकुर, मनमोहन साहू, आरक्षक गौरव साहू, यशवंत पटेल एवं चालक अमित विश्वकर्मा शामिल थे।
संवाददाता :- प्रांजल तिवारी
0 Comments