कभी एक दूसरे के कट्टर विरोधी थे, अब एक साथ गोलगप्पे खाते दिखे मध्य प्रदेश के दो दिग्गज, हर कोई रह गया हैरान

दीपावली के मौके पर जहां पूरे देश में रोशनी और खुशियों का माहौल था, वहीं ग्वालियर की सियासत में भी मिठास और अपनापन देखने को मिला। दीपों के इस त्योहार पर शहर की सड़कों पर राजनीति का एक अलग ही नज़ारा दिखाई दिया, जब सांसद भारत सिंह कुशवाह और ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने साथ बैठकर गोलगप्पे का स्वाद लिया।

यह नज़ारा ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र का था, जहां दोनों नेता दीपावली की शुभकामनाएं देने के लिए जनता के बीच पहुंचे थे। इसी दौरान सड़क किनारे एक गोलगप्पे वाले ठेले को देखकर मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने मुस्कुराते हुए सांसद भारत सिंह कुशवाह को कहा आइए सांसद जी, आज गोलगप्पा पार्टी मेरी तरफ से। दोनों ने साथ बैठकर चटपटे गोलगप्पों का आनंद लिया, और जब भुगतान की बारी आई, तो मजेदार ठिठोली का माहौल बन गया। मंत्री तोमर ने पैसे देने चाहे, लेकिन सांसद कुशवाह ने हंसते हुए कहा “आज गोलगप्पा पार्टी मेरी तरफ से होगी!” पास खड़े कार्यकर्ता और स्थानीय लोग इस दृश्य को देखकर मुस्कुराए बिना नहीं रह सके।

गौरतलब है कि आज दोनों नेता गोलगप्पा पार्टी में एक साथ नजर आए, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब ये राजनीतिक प्रतिद्वंदी माने जाते थे। सांसद भारत सिंह कुशवाह कभी नरेंद्र सिंह तोमर के करीबी समर्थक, जबकि मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे से जुड़े हुए थे। दोनों ही अलग-अलग राजनीतिक दलों में सक्रिय थे, लेकिन अब दोनों भाजपा में साथ हैं, और दीपावली की रात यह तस्वीर सियासी सौहार्द और मित्रता का संदेश देती दिखी।