माड़ा पुलिस ने मूढ़ी गांव के एक आरोपी के कब्जे से साढ़े 12 किलो गांजा किया जप्त
मुखबिर सूचना मिली कि संदेही रहिमान सिंह पिता अमोल सिंह गोड़ उइके निवासी ग्राम मूढी थाना माड़ा का अपने घर के पीछे आंगन खेत में गांजा के हरे पेड़ लगाया है। इस सूचना के आधार पर माड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा ने सउनि अवधेश पटेल के साथ हमराह स्टॉफ को ग्राम मूढ़ी रवाना किया। जहां पुलिस टीम के घेराबंदी को देख संदेही रहिमान सिंह पिता अमोल सिंह गोड उइके भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस स्टॉफ व गवाहानों की मदद से पकड़ा गया। तत्पश्चात पुलिस टीम ने संदेही की सहमति पर उसके घर के आंगन खेत की तलाशी दौरान आरोपी के घर के आंगन से गांजा के दो की संख्या में हरे पेड़ वजनी 12 किलो 450 ग्राम कीमती 1 लाख रूपये का बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी रहिमान सिंह उम्र 36 वर्ष के विरूद्ध धारा 8/20 (ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया जाकर जेआर पर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा, सउनि अवधेश पटेल, प्रआर रामसुख यादव, कृष्णदेव कुशवाहा, धीरेन्द्र पटेल, आर आबिद कुरैसी, अखिल साहू, राजकुमार सिंह, राकेश यादव की सराहनीय भूमिका रही।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments