एनटीपीसी एवं चैतन्य एकेडमी के द्वारा संयुक्त रूप से चलाई जायेगी निःशुल्क कोचिंग क्लासेंस


सिंगरौली शासकीय विद्यालयो के मेधावी छात्रो को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियो हेतु कलेक्टर गौरव बैनल के पहल पर से एनटीपीसी के माध्यम से निःशुल्क कोचिंग क्लास संचालित की जायेगी। जिसके संबंध में कलेक्टर गौरव बैनल के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे स्कूल शिक्षा विभाग, जन जाति कार्य विभाग एवं एनटीपीसी विन्ध्यनगर के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।

बैठक के दौरान यह पहल किया गया है कि जिला मुख्यालय मे स्थित उतकृष्ट विद्यालय, मॉडल विद्यालय एवं शासकीय कन्या विद्यालय के कक्षा 11 वी एवं 12 वी में पढ़ने वाले मेधावी छात्रो का चयन कर उन्हे प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कराई जायेगी। प्रतियोगी परीक्षाओ हेतु 10 वी एवं 11 वी कंक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर मेंरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वालें 11 वी एवं 12 कक्षा के 100-100 छात्रो को चयन किया जायेगा। चयनित छात्रो को कोचिंग क्लासेस के माध्यम से नीट, जेईई जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जायेंगी। जिससे की इन मेधावी छात्रो को अच्छे कालेजो जैसे आईआईटी, एम्स एवं अन्य उतकृष्ट कालेजो में दाखिला मिल सके। निःशुल्क कोचिंग क्लासेंस चैतन्य एकडमी द्वारा संचालित की जायेगी। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कार्य योजना तैयार कर 10 दिवस के अंदर कोचिंग क्लासेंस प्रारंभ किया सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, डीपीसी आर.एल शुक्ला, सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग मिथिलेश ईवने, सहायक जिला शिक्षा अधिकारी कविता त्रिपाठी, एनटीपीसी के अपर महा प्रबंधक मानव संशाधन प्रणव बर्मा, चैतन्य एकडमी के संचालक उपस्थित रहे।

संवाददाता :- आशीष सोनी