5 दोस्तों ने युवक को जन्मदिन मनाने बुलाया फिर पेट्रोल डालकर युवक पर लगा दी आग

बॉलीवुड सिटी और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मुंबई के कुर्ला इलाके में मंगलवार को 5 दोस्तों ने युवक को जन्मदिन मनाने बुलाया। 21 साल का युवक, जब वहां पहुंचा तो सभी ने पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। हादसे में युवक बुरी तरह झुलस गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने, जब इस संबंध में उनसे पूछताछ की तो सभी ने कहा कि वे मस्ती करने के लिए ऐसा किया था।

आरोपियों की पूरी करतूत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवक जैसे ही वहां पहुंचता है सभी उसपर पेट्रोल छिड़कर आग के हवाले कर देते हैं।
दरअसल पीड़ित युवक की पहचान कुर्ला निवासी अब्दुल रहमान मकसूद आलम खान के तौर पर हुई है। वह माटुंगा स्थित एक कॉलेज में अकाउंटिंग फाइनेंस में ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है। युवक का 25 नवंबर को बर्थडे था। सभी 5 आरोपियों ने उसे केक काटने के लिए फोन करके घर से बुलाया। युवक मिलने गया, तो दोस्तों ने पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। युवक बुरी तरह झुलस गया है। उसे कुर्ला के भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके 5 दोस्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान आयाज मलिक, अशरफ मलिक, कासिम चौधरी, हुजैफा खान और शरीफ शेख के रूप में हुई है। सभी को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि हम मस्ती कर रहे थे।
वहीं अब्दुल रहमान के भाई ने कहा कि पांचों आरोपियों ने अब्दुल का 21वां जन्मदिन मनाने के लिए उसे देर रात फोन किया था। उसे फोन करके घर से बुलाया। अब्दुल दोस्तों से मिलने बिल्डिंग के नीचे पार्किंग एरिया में गया। वहां जाते ही दोस्तों ने मस्ती के नाम पर उसके ऊपर अंडे और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। उसके बाद एक आरोपी स्कूटी से पेट्रोल से भरी बोतल निकालकर लाया और अब्दुल पर छिड़कने लगा। अब्दुल को जैसे ही पेट्रोल की महक का एहसास हुआ, उसने खुद को छुड़ाकर भागने की कोशिश की। दोस्तों ने उसे पकड़ लिया और लाइटर जलाकर आग लगा दी। CCTV में दिखा कि युवक के कपड़ों से लपटें उठने लगीं। पुलिस के अनुसार, अब्दुल मदद के लिए चीखने-चिल्लाने लगा, लेकिन उसके दोस्त उसे छोड़कर मौके से फरार हो गए थे।

संवाददाता :- आशीष सोनी