सिंगरौली में किसानों की बदहाली पर ‘AAP’ का प्रहार,जिला प्रशासन से की कर्ज माफी व मुआवज़े की मांग
ज्ञापन सौंपने पहुंचे पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं आम आदमी पार्टी के वर्तमान जिला अध्यक्ष रतिभान प्रसाद ने कहा कि “किसान दिन-रात मेहनत कर के फसल तैयार करता है, लेकिन प्रकृति की मार और शासन की लापरवाही के कारण उसका सब कुछ तबाह हो गया। प्रशासन को चाहिए कि तुरंत सर्वे कराकर सभी किसानों की फसल का मुआवज़ा दिलाए और कृषि ऋण माफ़ किया जाए।”
उन्होंने कहा कि कई किसानों की पूरी फसल सड़ चुकी है, जिससे वे दोबारा खेती करने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसे में सरकार को आपदा राहत कोष से तत्काल आर्थिक सहायता देनी चाहिए ताकि किसान परिवारों को भुखमरी से बचाया जा सके।
पार्टी पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी किसानों के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगी।
रतीभान प्रसाद ने कहा
“अन्नदाता की पुकार को अगर प्रशासन ने नहीं सुना, तो आम आदमी पार्टी हर गाँव से आवाज़ उठाएगी। किसान का हक दिलाना हमारा संकल्प है।”
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments