हाईकोर्ट ने गैर जिम्मेदाराना रवैये पर लिया एक्शन, ASI को किया सस्पेंड


ग्वालियर जिले में डबरा सिटी थाना पुलिस का गैर जिम्मेदाराना एक कृत्य सामने आया है। जिसमें वारंटी की रिपोर्ट एएसआई गोवर्धन सिंह ने थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव के फर्जी हस्ताक्षर कर पेश कर दी। इस मामले में हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया और ASI को निलंबित कर दिया है।


जानकारी के अनुसार, वारंटी देवी सिंह कुशवाहा के घर पर न मिलने की तमील किए बिना ही थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव के फर्जी हस्ताक्षर कर हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश की गई। जब कोर्ट ने सुनवाई की और एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव से शासकीय अधिवक्ता ने बात की तो पता चला की वारंटी देवी सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में 15 मिनट के अंदर पेश किया जा रहा है।
वहीं इस मामले में वारंटी देवी सिंह कुशवाहा को हाईकोर्ट में पेश किया तो उसने बताया कि वह वृंदावन गया हुआ था। जब उसे पूछा गया कि वह कहां रुका था, कब लौटकर घर आया और पुलिस ने उसे कब गिरफ्तार किया तो वारंटी भी सही से जवाब नहीं दे सका, जिस पर एएसआई गोवर्धन सिंह के मिलीभगत के भी आरोप लगे है।

संवाददाता :- आशीष सोनी