साप्ताहिक भागवत कथा का हो रहा आयोजन श्रद्धालु कर रहे कथा का रसपान


पन्ना में श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ ग्राम मुड़वारी में साहू परिवार के निज निवास घर पर आचार्य कथा व्यास पंडित नरेंद्र तिवारी महाराज आचार्य वल्लभाचार्य पंडित नीलेश शास्त्री पंडित निखिल शास्त्री भजन गायक संगीतकार रोहित गर्ग हिमांशु दुबे ओम चौहान सुबह द्विवेदी ग्राम आचार्य राम अवतार गर्ग 22 नंबर 2025 से 29 नंबर 2025 तक श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ साहू परिवार के घर पर पन्ना जिले के पवई तहसील अंतर्गत ग्राम मारवाड़ी में श्रोता फंग्गूलाल साहू सेवानिवृत शिक्षक सापरिवार कमलेश साहू राजेश साहू डॉ संतोष कुमार साहू विजय कुमार साहू एवं समस्त साहू परिवार सहित सभी ग्रामवासी क्षेत्रवासी इस यज्ञ में उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त कर रहे हे स्वागत कर्ता संकेत बीज भंडार पवई डा.संतोष कुमार साहू को सौभाग्य प्राप्त हुआ सप्ताह भर कथा के आयोजन उपरात 29 नंबर 2025 को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

संवाददाता :- लखन साहू