भटगोरा गांव के जंगल में वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण में जप्त किया गया एक ट्रैक्टर
सैकड़ों की संख्या में वन मंडल टीकमगढ़ की सभी रेंजों के वन अधिकारी और कर्मचारियों के साथ पुलिस बल रहा मौजूद जतारा वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार को मिल रही लगातार शिकायतों एवं सूचना के आधार पर संपूर्ण वन अमले को साथ ले जाकर सबसे पहले भटगोरा गांव के पास के जंगल में बीट बारछी के कक्ष क्रमांक पी 338 बी नया कक्ष क्रमांक पी 522 में जिसमें विगत माह 90 हेक्टेयर एरिया में अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही की गई थी जिसमें दो से तीन व्यक्ति/अतिक्रमणकारी एक न्यू सोल्ड नीले रंग के सोनालिका 50 एच पी ट्रैक्टर मय कल्टीवेटर के साथ खोदी गई खाइयों को पूरकर फिर से वन भूमि पर खेती करने का प्रयास किया कर रहे थे, जो मौके से स्टॉफ को देखकर भाग गए उसके बाद ट्रैक्टर को मौके से एसडीओ टीकमगढ़ मनीषा बघाड़े और रेंजर शिशुपाल अहिरवार ने वन अमले के साथ जप्त करके आरोपी वाहन चालक और मालिक के विरुद्ध भारतीय अधिनियम 1927 की सुसंगत धाराओं के तहत नामजद वन अपराध प्रकरण क्रमांक 1149/07 दिनांक 19/11/2025 पंजीबद्ध कर राजसात की कार्यवाही के लिए सुरक्षित जतारा परिक्षेत्र कार्यालय परिसर में खड़ा कराया गया। उसके बाद तत्काल दूसरी सूचना और शिकायत की कार्यवाही के लिए संपूर्ण वन अमला मय पुलिस बल के साथ भटगोरा गांव में किशोरी पिता रामचरण विश्वकर्मा निवासी भटगोरा के घर और बाड़े में पहुंचे जहां पर देखा कि एक आरा मशीन जो डीजल पंप से अवैध रूप से संचालित हो रही थी कि जप्ती के लिए सबसे पहले आरोपी किशोरी पिता रामचरण विश्वकर्मा निवासी भटगोरा को सर्च वारंट क्रमांक 01 दिनांक 19/11/2025 तामील कराकर सर्चिंग की गई तो एक आरा मशीन जो डीजल पंप से संचालित हो रही थी जिसमें लकड़ी चीरने के लिए ठिया के साथ लोहे और उसके एंगल से बनी ट्राली (कोयला खदानों की ट्रॉली की तरह) को उखाड़कर जप्त करते हुए अंदर बाहर पड़ी हजारों रुपए की चिरान और लकड़ी जप्त करते हुए आरोपी किशोरी पिता रामचरण विश्वकर्मा निवासी भटगोरा के विरुद्ध काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 की सुसंगत धाराओं के तहत नामजद वन अपराध प्रकरण क्रमांक 1149/08 दिनांक 19/11/2025 पंजीबद्ध कर जप्त सामग्री को 8-10 ट्रैक्टरों से सुरक्षित वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर जतारा पहुंचाया गया।आज की कार्यवाही में जहां वन माफियायों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हुई वही रेंजर की कार्यवाही जनचर्चा का विषय बन गई क्योंकि भटगोरा में कोई भी कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता था जहां पर अतिक्रमण हटाने के साथ साथ एक नग ट्रैक्टर की जप्ती के साथ आरा मशीन और उसके साथ हजारों की चिरान और लकड़ी जप्त की गई।
आज की कार्यवाही वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ राजाराम परमार के निर्देशन में एसडीओ टीकमगढ़ मनीषा बघाडे की उपस्थिति में शिशुपाल अहिरवार वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा के कुशल नेतृत्व में की गई जिसमे पुलिस बल के साथ साथ टीकमगढ़ उड़नदस्ता , टीकमगढ़ वन परिक्षेत्र, बल्देवगढ़ वन परिक्षेत्र, और जतारा वन परिक्षेत्र का संपूर्ण वन अमला शामिल रहा।
संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा

0 Comments