घर से गायब नाबालिका बिहार राज्य के सिवान से मिली,बरगवां पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा


सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खन्नी व अति पुलिस अधीक्षक सर्वप्रिय सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी गौरव पाण्डेय के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बरगवां मो. समीर के पुलिस टीम द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत अपहृता बालिका को सिवान बिहार से दस्तयाब किया गया।

जानकारी अनुसार फरियादी के द्वारा दिनांक 4 नवंबर को उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया कि मेरी नतीनी उम्र 16 वर्ष दिनांक 08.11.2025 को घर बिना बताये कहीं चली गई जो अभी तक वापस घर नहीं आयी, की सूचना पर अप. क 675 / 25 धारा 137 (2) बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना में लिया जाकर अपहृता का पता तलास सायबर सेल कि मदद से किया गया जो अपहृता को सिवान बिहार से दस्तयाब किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मो. समीर, सउनि अरूण पटेल, प्रआर. अवधलाल सोनी, सुनील सिंह, आर. चन्द्रकेश यादव, अरूणेन्द्र मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

संवाददाता :- आशीष सोनी