बीड़ी नहीं दिया तो मार डाला: पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। पत्थर से कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। वजह भी बेहद ही चौंकाने वाली है। बताया जा रहा है कि यह खूनी खेल बीड़ी को लेकर खेला गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह पूरा मामला गौतम नगर थाना क्षेत्र का है। जहां बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब खून से लथपथ एक युवक का शव मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चंद घंटे में ही हत्या का खुलासा कर दिया।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात कार्तिक राठौर ने सुरेश कुशवाह से बीड़ी मांगी थी। बीड़ी नहीं देने पर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद बुधवार सुबह कार्तिक राठौर ने सुरेश कुशवाह की हत्या कर दी। कार्तिक ने पत्थर मारकर सुरेश को मौत के घाट उतार दिया। सुरेश फुटपाथ पर ही सोता था। वहीं पुलिस ने आरोपी कार्तिक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments