नगर निरीक्षक रवि भूषण पाठक को अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन ने किया सम्मानित


टीकमगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में एवं एसडीओपी अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में जतारा नगर निरीक्षक रवि भूषण पाठक ने सीएम हेल्पलाइन निवारण में जिला टीईकमगढ़ के चौथी बार प्रथम स्थान प्राप्त करने की उपलब्धि पर पुलिस थाना जतारा में एक भव्य सेलिब्रेशन कार्यक्रम आयोजित किया । आयोजित कार्यक्रम में नगर निरीक्षक रवि भूषण पाठक ने सीएम हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली और महत्व पर विस्तार से सभी को जानकारी दी। उन्होंने अपने सारगर्वित उद्बोधन में कहा कि पुलिस विभाग कन्या भ्रूण हत्या, साइबर क्राइम जैसी गंभीर समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर तत्परता से कार्य कर रहा है।

नगर निरीक्षक पाठक ने पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अभिषेक गौतम सहित अपने समस्त कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

सेलिब्रेशन में जतारा नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के प्रांतीय सचिव रामरतन दीक्षित ने भी अपने उद्बोधन में इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक मंडलोई एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम नगर निरीक्षक रवि भूषण पाठक को बधाई देते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं दी तथा के खिलाकर खुशी का इजहार किया इस अवसर पर गणेश आदिवासी,मुकेश तिवारी, मोहम्मद जयाउद्दीन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए और जिले की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की।

संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा