धान खरीदी केंद्रों पर लगेंगे सीसीटीव्ही कैमरे.
स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से होगी रियल टाइम मॉनिटरिंग
किसानों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिये जिले में स्थापित किये जाने वाले सभी खरीदी केंद्रों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जायेंगे और इनकी स्मार्ट सिटी के दमोहनाका स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से निगरानी की जायेगी।
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने आज शनिवार को सिहोरा और मझौली क्षेत्र के भ्रमण के दौरान धान उपार्जन की व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान खरीदी केंद्रों की सीसीटीव्ही कैमरों के जरिये रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिये समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि धान खरीदी केंद्रों पर सीसीटीव्ही कैमरे ऐसे स्थानों पर लगाएं जाएं ताकि वहाँ की प्रत्येक गतिविधि रिकार्ड हो सके। श्री सिंह ने सीसीटीव्ही कैमरों से खरीदी केंद्रों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग का एक्सेस संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, ताकि किसी तरह की अनुचित गतिविधियां पाये जाने पर तुरंत कार्यवाही की जा सके।
कलेक्टर ने सिहोरा और मझौली क्षेत्र के भ्रमण के दौरान धान उपार्जन के लिये प्रस्तावित गोदाम स्तरीय खरीदी केंद्रों का जायजा भी लिया। उन्होंने खरीदी केंद्रों में किसानों की सुविधा के लिहाज से सभी जरूरी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने तथा खरीदी केंद्र के गोदामों की साफ-सफाई एवं खरीदी केंद्र परिसर के समतलीकरण की हिदायत के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। उन्होंने खरीदी केंद्रों पर धान लेकर आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिये भी पर्याप्त स्थान चिन्हित करने पर जोर दिया।
कलेक्टर सिंह ने भौतिक सत्यापन के दौरान खरीदी केंद्र के किसी गोदाम में पूर्व से धान रखी पाये जाने पर उस गोदाम को सील करने की हिदायत भी अधिकारियों को दी। उन्होंने कहा कि ऐसे गोदामों को खोलने की अनुमति संबधित एसडीएम और तहसीलदार से लेनी होगी। उन्होंने एसडीएम या तहसीलदार को गोदामों को खोलने की अनुमति उसी स्थिति में देने के निर्देश दिये जबकि गोदाम संचालक धान का विक्रय पत्र तथा धान किसे और कहाँ बेची जा रही है इससे संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करें।
संवाददाता:- देवेन्द्र ठाकुर

0 Comments