चितरंगी में फिर जोरों से सक्रिय हुए खनन माफिया, पुलिस बनी है मामले से अंजान


खबर मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला अंतर्गत गढ़वा थाना क्षेत्र स्थित सोन नदी से प्रतिबंधित अवैध रेत उत्खनन कर समूचे गढ़वा थाना क्षेत्र सहित चितरंगी थाना क्षेत्र में पहुंचा जा रहा है, जिससे रेत माफिया की काली कमाई जारी है।

रेत माफियाओं के फर्राटे भर रहे वाहनों से त्रस्त स्थानीय लोगों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन दोनों को अवगत कराया जा रहा है बावजूद पुलिस कप्तान जिम्मेदारों पर मेहरबान होना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। की आखिर किस दबाव ने पुलिस इतनी मेहरबान है।

वही विश्वशनीय सूत्र ने तो यह तक कहा कि सोन अभ्यारण अधिकारी कर्मचारियों को रेत माफियाओं के प्रति कार्यवाही करने हेतु स्थानीय पुलिस की कोई मदद नहीं मिल रही है बल्कि उल्टा रेत माफिया की मदद की जा रही है जिससे उनके हौसले और भी बुलंद है, अगर यह बात सही है तो पुलिस विभाग के लिए ये सोचनीय है।

संवाददाता :- आशीष सोनी