तहसीलदार ने कन्या छात्रावास का किया औचक निरीक्षण कम्प्यूटर एवं रोटी मेकर मशीन खराब


कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देशन में जिले के सभी छात्रावासों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में तहसील सरई स्थित शासकीय कन्या छात्रावास का निरीक्षण तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा द्वारा किया गया।

निरीक्षण के दौरान छात्रावास का भवन नवीन एवं सुव्यवस्थित हैं। 50 सीटर क्षमता वाले छात्रावास में 45 छात्राएं मिले, 4 छात्राएं अवकाश पर। वहीं पेयजल, स्वच्छता और भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। वार्डन सावित्री सिंह को मीनू के अनुसार भोजन तैयार करने के निर्देश दिए गए। नवीन भवन होने से विद्युत आपूर्ति समुचित पाई गई। हालांकि कम्प्यूटर एवं रोटी मेकर मशीन खराब पाई गई, जिनकी शीघ्र मरम्मत के निर्देश दिए गए। छात्राओं के शयनकक्ष स्वच्छ तथा बिस्तर की स्थिति उत्तम पाई गई। छात्राओं से अध्ययन संबंधी जानकारी लेने पर बताया कि विद्यालय में ही अध्ययन कराया जाता है, यहां अतिरिक्त अध्यापन की व्यवस्था नहीं है। इस संबंध में संबंधित विभाग को आवश्यक व्यवस्था करने के सुझाव दिए गए। बाथरूम व टॉयलेट सामान्य रूप से स्वच्छ पाए गए। एक स्थान पर सफाई में सुधार एवं छात्राओं के साप्ताहिक स्वास्थ्य परीक्षण कराने तथा ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त गद्दे एवं बिस्तर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। छात्राओं के स्वास्थ्य और फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए छात्रावास के सामने ही खेलकूद एवं व्यायाम के लिए बाहरी जिम ओपन जिम की मशीनें स्थापित की गई हैं।

संवाददाता :- आशीष सोनी