राज्यस्तरीय कुश्ती महिला वर्ग में कात्यायनी ने जीता स्वर्ण पदक


मध्य प्रदेश के उज्जैन में राज्यस्तरीय कुश्ती महिला व पुरूष वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन आज संपन्न हुआ। जहां शासकीय महाविद्यालय में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा कात्यायनी द्विवेदी ने कुश्ती प्रतियोगिता में 62 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल करते हुये जिले एवं महाविद्यालय का नाम प्रदेश में रोशन किया है। कात्यायनी ने इसका श्रेय डॉ. विनोद कुमार राय वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी, डॉ. प्रदीप कच्छवाहा क्रीड़ा अधिकारी एवं रामसजीवन शाह को दिया है और कहा है कि इन्हीं के संरक्षण में प्रशिक्षण मिला है।

 गौरतलब है कि प्रदेश के उज्जैन में महिला एवं पुरूष वर्ग राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जहां शासकीय महाविद्यालय देवसर में बीएससी के अंतिम वर्ष की छात्रा कात्यायनी द्विवेदी ने 62 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त करते हुए महाविद्यालय के साथ ही अपने सिंगरौली जिले एवं अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। छात्रा के इस उपलब्धि पर जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष एसडी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित राज, उपाध्यक्ष सुखचैन, कोषाध्यक्ष नटवर भाई, मीडिया प्रभारी अतुल मिश्रा, सुनील जायसवाल ने खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कल्पना की।

संवाददाता :- आशीष सोनी