मतदाता सूची के विशेष पुनर निरीक्षण SIR कार्य का कई ग्राम पंचायत में निरीक्षण करने पहुंचे चितरंगी तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह
जिसमें बीएलओ, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, हल्का पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, निर्धारित समय पर 100% पुनर निरीक्षण का कार्य करने में लगे हैं चितरंगी तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह ने झोंखो, कुसाही,नौगई,गढ़ोर, पिपरी ,धानी, कोरसर एवं कोरसर कोठार पहुंच बीएलओ सहित कर्मचारियों को इस महत्वपूर्ण कार्य को गंभीरता से लेने और सत प्रतिशत त्रुटि रहित सुनिश्चित करने पर जोर दिया है तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह ने कहा कि बीएलओ के साथ-साथ इस कार्य में ग्राम पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग और राजस्व विभाग की टीम भी सहयोग कर रही है उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी इस कार्य को निर्धारित समय सीमा और निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार पूर्ण करें तहसीलदार श्री सिंह ने कहा कि पुनर निरीक्षण अभियान में सक्रियता लाएं और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पात्र मतदाता का सत्यापन छूटने न पाए बीएलओ का कहना है कि मतदाता सूची पुनर निरीक्षण में जो जानकारियां मांगी गई है उसको जुटाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है एक घर में चार बार जाने के बाद भी संपूर्ण जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments