गंभीर मारपीट मामले में सफलता:——पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने 02 फरार आरोपी पकड़े
उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में उपरोक्त आरोपियों पर अपराध क्रमांक 811/25 धारा 296A, 115(2), 351(3), 3(5) बी.एन.एस. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।इलाज दौरान उरसाब सिंह की मृत्यु हो जाने से अपराध सदर में धारा 103(1) बीएनएस का इजाफा किया गया ।
वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये गये निर्देश उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ आलोक कुमार सिंह द्वारा आरोपियों की शीघ्र ग्रिफ्तारी हेतु अतरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ विक्रम सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के नेतृत्व में पुलिस की 04 टीमे गठित की एवं आरोपियों की गिरफ्तारी पर ₹10000/- रूपए की ईनाम उदघोसणा की थी । पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही- गठित पुलिस टीमों द्वारा आरोपियों के मिलने के संभावित स्थानों पर मुखविर एवं साइबर सेल की सहायता से पतारसी हेतु दविश दी गई जिससे उपरोक्त अपराध के 02 आरोपियों (1)-अजय सिंह सोलंकी (2)-अनिल प्रताप सिंह सोलंकी को आज दिनांक 10.12.25 को महरोनी जिला ललितपुर उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है । सराहनीय भूमिका :- उपरोक्त करवाई में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक चंद्रजीत यादव,थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक बृजेंद्र सिंह घोष,चौकी प्रभारी खिरिया उप निरीक्षक अंकित दुबे,चौकी प्रभारी देरी उप निरीक्षक चंदन,प्रधान आरक्षक मुकेश राय,प्रधान आरक्षक रतिराम, आरक्षक रजत दांगी , आरक्षक अर्जुन तोमर, आरक्षक गौरी शंकर, आरक्षक ऋषि राय,आरक्षक शैलेन्द्र रावत, आरक्षक अरविंद्र अहिरवार,आरक्षक गजेन्द्र सिंह ठाकुर, आरक्षक चालक कपिल शर्मा का अहम योगदान रहा है।
संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा

0 Comments